Advertisement
trendingPhotos2872414
photoDetails1hindi

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती पर फिदा था ये एक्टर, फ्री में साइन कर ली फिल्म, हसीना के लिए खुशी से बन गया था 'ड्राइवर'

Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लाखों फैंस हैं. धक-धक गर्ल की मुस्कान को देख हर कोई घायल हो जाता है. माधुरी जब भी स्क्रीन पर आती हैं, तो उनकी एक्टिंग और डांस को देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ जाती हैं. हसीना की दीवानगी पर न केवल लोग, बल्कि सितारे भी फिदा हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने माधुरी संग काम करने के लिए अपनी पूरी फीस कुर्बान कर दी थी.  

हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल

1/6
हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल

Madhuri Dixit: हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी एक अदा से ही सबके होश उड़ा देती हैं. माधुरी दीक्षित न केवल एक अच्छी एक्ट्रेस, बल्कि एक बेहतरीन डांसर भी हैं. हसीना के नैन-नक्श से लेकर मुस्कान तक पर अपना दिल हार बैठने की लिस्ट में न केवल फैंस, बल्कि कई सितारे भी हैं. ये वो सितारे हैं जो एक्ट्रेस की तारीफ करते-करते नहीं थकते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा साल 1986 का बताने जा रहे हैं, जब माधुरी को अपनी आंखों के सामने देखने के बाद एक एक्टर इतना ज्यादा खुश हो गया था कि उसने अपनी फिल्म की पूरी फीस तक छोड़ दी थी. चलिए आपको बताते हैं कौन था ये एक्टर.  

शेखर सुमन

2/6
शेखर सुमन

वैसे तो माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का आज भी पूरा देश फैन है, लेकिन हम जिस एक्टर, निर्माता-निर्देशक की बात कर रहे हैं, उसका नाम शेखर सुमन है. इस किस्से को एक्टर शेखर सुमन ने खुद सुनाया था और इसे सुनने के बाद दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए थे. बता दें कि शेखर सुमन वो नाम हैं, जो अक्सर टीवी शोज में दूसरों की पोल खोलते नजर आते हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद की ही पोल खोली थी, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.  

फिल्म के लिए मिला था ऑफर

3/6
फिल्म के लिए मिला था ऑफर

शेखर सुमन ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह करियर के शुरुआती दौर में थे और इस दौरान निर्देशक सुदर्शन रतन ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया था. लेकिन इस दौरान सुदर्शन ने उन्हें कहा था कि वह इस फिल्म के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं दे पाएंगे. एक्टर के मुताबिक, डायरेक्टर ने उन्हें पैसे नहीं दिए थे और ऊपर से हीरोइन (माधुरी दीक्षित) भी उस समय इंडस्ट्री में नई थी. 

माधुरी से की थी पहली मुलाकात

4/6
माधुरी से की थी पहली मुलाकात

एक्टर ने बताया कि पहले तो वो ये बात सुनकर हैरान रह गए थे, लेकिन फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने उनसे पूछा कि फिल्म में हीरोइन कौन है? पहले डायरेक्टर ने हीरोइन का नाम बताने से मना कर दिया, जिसके बाद शेखर सुमन ने कहा कि 'न तो पैसे दे रहे हो और न ही हीरोइन का नाम बता रहे हो.' फिर एक्टर ने हीरोइन से मिलने की इच्छा डायरेक्टर को जताई और फिर माधुरी और शेखर सुमन की पहली मुलाकात हुई. 

माधुरी की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे एक्टर

5/6
माधुरी की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे एक्टर

शेखर सुमन ने जब माधुरी दीक्षित को पहली बार देखा तो देखते ही रह गए, बस फिर क्या था शेखर सुमन माधुरी की खूबसूरती पर फिदा हो गए. इसके बाद डायरेक्टर ने शेखर से पूछा कि 'काम करोगे?' शेखर ने कहा 'खूबसूरत है, दौड़ते हुए काम करूंगा.' फिर बस तुरंत शेखर ने डायरेक्टर सुदर्शन की फिल्म को साइन कर दिया और फिल्म के लिए उन्होंने कोई रकम भी न लेने का वादा किया. माधुरी दीक्षित और शेखर सुमन ने फिल्म 'मानव हत्या' में साथ में काम किया था. 

खुशी से बन गया था 'ड्राइवर'

6/6
खुशी से बन गया था 'ड्राइवर'

इस दौरान शेखर ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वो और माधुरी एक ही बाइक पर आया और जाया करते थे. इसी के साथ दोनों मुंबई में एक ही एरिया में रहते थे. शेखर अपनी बाइक पर माधुरी को पिक करने उनके घर जाते थे और शूटिंग के बाद माधुरी को घर भी छोड़ते थे. बता दें कि मानव हत्या फिल्म के बाद दोनों ने साथ में साल 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेवी' में काम किया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;