Aneet Padda Ex-Boyfriend Shaan R Grover In Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के बाद से इ सुर्खियों में है. साल 2025 में ‘सैयारा’ जैसा क्रेज अभी तक नहीं देखने को मिला. फिल्म ने 7 दिन में ही 172 करोड़ कमा लिया है. इस फिल्म में जहां अहान पांडे और अनीत पड्डा के एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वहीं, एक और एक्टर है जो चर्चा में है. एक्टर का नाम है शान आर ग्रोवर हैं. फिल्म में वह अनीत पड्डा के एक्स बॉयफ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है. ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.आइए जानते हैं कि इस एक्टर के बारे में...
हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए शान कहते हैं कि उन्होंने और अनीत पड्डा ने अपने किरदारों के इमोशनल कनेक्शन को समझने के लिए वर्कशॉप्स भी की थीं. दरअसल, फिल्म में दिखाया गया है कि हम पांच साल तक एक रिलेशनशिप में थे. स्क्रीन पर ऐसी केमिस्ट्री दिखाना हमारे लिए आसान नहीं था. अपने ग्रे शेड वाले रोल को लेकर उन्होंने कहा, ‘ऐसे रोल करना आसान नहीं होता . मैं रियल लाइफ में महेश जैसा बिल्कुल नहीं हूं . मेरी एक दोस्त ने अनीत की परफॉर्मेंस देखकर रोना शुरू कर दिया, क्योंकि उसके साथ कुछ ऐसा ही हुआ था . लेकिन सच ये है कि महेश जैसे लोग असल जिंदगी में भी होते हैं.’
शान ने इंटरव्यू में फिल्म में अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया था कि उनके लिए छोटा सा सीन शूट करना कितना मुश्किल था.दरअसल, मैं लड़की के साथ निगेटिव रोल कर ही नहीं पा रहा था, मैं गैंगस्टर, टेररिस्ट का रोल कर सकता हूं, लेकिन लड़कियों के साथ बुरा होना नहीं आता. पार्टी सीन में उसे (अनीत) टच करना था, उसके 20 टेक हुए थे.मैं अनीत को टच करने में झिझक रहा था.क्योंकि निगेटिविली टच करना था. मैं ऐसा नहीं हू, उस वक्त हीरोइन को छूते ही मेरे अंदर कंपन हुआ, मैं बुरी तरह कांपने लगा था.
वहीं, इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के सवाल पर बात करते हुए शान आर ग्रोवर ने कहा, "अगर नेपोटिज्म आपको रणबीर कपूर और अहान पांडे जैसे कलाकार दे रहा है, तो लोग इसकी शिकायत क्यों कर रहे हैं?" बता दें कि शान फिल्म में महेश का किरदार निभा रहे हैं. एक्टिंग में आने से पहले शान आर ग्रोवर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
उन्होंने हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में कैमरे के पीछे रहकर काम किया था. इसके बाद उन्होंने ‘सैयारा’ के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से एक्टिंग के गुण सीखे. उन्हें ओटीटी की कुछ वेब सीरीज ‘दस जून की रात’, ‘रूहानियत’ और ‘नोबलमैन’ जैसी सीरीज में देखा जा चुका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़