अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो श्वेता तिवारी की थाइलैंड ट्र्रैवल डेयरी पर नजर डाल सकते हैं. जहां आप नाइटलाइफ टू नेचुरल ब्यूटी एंजॉय कर सकते हैं और ये डेस्टिनेशन GenZ Generation के लिए एकदम परफेक्ट है.
अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो श्वेता तिवारी की थाइलैंड ट्र्रैवल डेयरी पर नजर डाल सकते हैं. जहां आप नाइटलाइफ टू नेचुरल ब्यूटी एंजॉय कर सकते हैं और ये डेस्टिनेशन GenZ Generation के लिए एकदम परफेक्ट है.
जी हां, श्वेता तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर थाइलैंड वेकेशन की फोटो शेयर की है. जो की काफी खूबसूरत जगह है. यहां की नाइटलाइफ से लेकर यहां के टूरिस्ट स्पॉट देखने लायक है. थाईलैंड अपने बीच्स, आइलैंड और खूबसूरती के लिए फेमस है.
श्वेता तिवारी साल 2024 में थाईलैंड के पापुलर फेस्टिवल Songkran Festival को सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. इस फेस्टिवल में लोग एक-दूसरे पर पानी फेंककर खुशियां मानते हैं. इसे बौद्ध न्यू इयर की सेलिब्रेट किया जाता है.
इसके अलावा, श्वेता ने थाईलैंड की कई पॉपुलर जगहों को भी एक्सप्लोर किया था. जिसमें एक है बिग बुद्ध. यह जगह फुकेट में है. यहां बुद्ध भगवान की 2 मूर्तियां देखने को मिलेंगी. जिसमें एक की ऊंचाई 45 मीटर तो दूसरे की 92 मीटर है. ये मूर्ति संगमरमर से बनी हैं.
थाईलैंड में Shweta Tiwari ने कराबी के James Bond Island को भी एक्सप्लोर किया था. इस आइलैंड को खाओ फिंग नाम से भी जाना जाता है. ये आईलैंड थाईलैंड के फंग ना खाड़ी में स्थित है. यहां आपको चूना पत्थर के टापू, क्रिस्टल क्लियर पानी और गुफाएं देखने के मिल जाएगी.
थाईलैंड की रायले बीच भी देखने लायक है. यहां भी आपको चूना पत्थर की चट्टानें खूबसूरत समुद्र तट देखने को मिलेंगे. यहां आप रॉक क्लाइंम्बिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं. यहां कई रेस्ट्रोरेंट भी हैं जहां आप नाइटलाइफ को एंजॉय कर सकते हैं.
थाईलैंड में वेज फूड कम मिलता है लेकिन यहां की लोकल मार्केट में मिलने वाले फ्रेश फ्रूट काफी पसंद किए जाते हैं. आप यहां फ्रेश फ्रूट्स एंजॉय कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़