Operation Sindoor: मंगलवार की देर रात जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बदला ले लिया और पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया. ऐसे में आज पूरे देश में 'एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो' डायलॉग काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर किसी के स्टेटस पर ये देखने को मिल रहा है, तो आइए ऐसे में जानते हैं कि आखिर इस डायलॉग को किसने लिखा है और ये किस फिल्म का है?
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत पाकिस्तानी और पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया और दुनियाभर के लोगों को यह संदेश दिया गया कि भारत अच्छे से वक्त आने पर मुंहतोड़ जवाब देना जानता है.
भारत की इस कार्रवाई के बाद से पूरे देश के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है और हर किसी की जुबान पर केवल 'एक चुटकी सिन्दूर' की बात है. लेकिन ऐसे में आप जानते है कि ये डायलॉग आखिर किस फिल्म का है. तो आइए जानते हैं कि इस डायलॉग को किसने लिखा है और किस फिल्म में इस्तेमाल किया गया था.
आप लोगों ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फेमस फिल्म 'ओम शांति' तो देखी ही होगी. इस फिल्म का ही मशहूर डायलॉग 'एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' है. 'ओम शांति' फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनाया गया था और इसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी.
बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण नजर आए थे और विलेन के रोल में अर्जुन रामपाल दिखे थे. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसके डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा रहते हैं. 'एक चुटकी सिन्दूर' डायलॉग को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था. इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है.
इस फिल्म में देखने को मिलता है जब दीपिका अपनी मांग में सिन्दूर भरने की एक्टिंग कर रही होती है तो पीछे से एक डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें बोलते हैं कि 'एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू.. ईश्वर का आशीर्वाद होता है एक चुटकी सिन्दूर, सुहागन के सिर का ताज होता है एक चुटकी सिन्दूर... हर एक औरत का ख्वाब होता है एक चुटकी सिन्दूर...' बता दें कि इस फिल्म के डायलॉग को मयूर पुरी ने लिखा था. उनके द्वारा लिखा यह डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है. अब भारत द्वारा ऑपरेशन का नाम सिन्दूर रखा गया, जिसके वजह से यह डायलॉग एक बार फिर ताजा हो गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़