Advertisement
trendingPhotos2873530
photoDetails1hindi

ब्रिटेन की वो राजकुमारी जिन्‍होंने ओलंपिक में खुद को आजमाया, शादियां भी रहीं चर्चित

Princess Anne: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप की दूसरी संतान प्रिंसेज एनी जल्द ही अपना जन्मदिन मनाने वाली हैं. लंदन में जन्मीं एनी शाही खानदान में सबसे प्रतिभाशाली मानी जाती हैं. 

 

1/6
  प्रिंसेज एनी घुड़सवारी में स्वर्ण और रजत पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने साल 1976 के मॉन्ट्रियल ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था, जिसके बाद वह ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली शाही परिवार की पहली सदस्य बनीं.  

2/6

प्रिंसेज एनी की 2 बार शादी हो चुकी है. साल 1973 में सेना अधिकारी कैप्टन मार्क फिलिप्स से शादी की थी. साल 1992 में 20 साल के बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद इसी साल उन्होंने नौसेना अधिकारी टिमोथी लॉरेंस से शादी की. 

3/6

प्रिंसेज एनी पर आपराधिक मामला भी दर्ज हुआ है. एक बार विंडसर ग्रेट पार्क में अपना पालतू कुत्ता बुल टेरियर घुमाने के दौरान उसने कुछ बच्चों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उन पर कुत्ते अधिनियम का उल्लंघन करने को लेकर 785 डॉलर का जुर्माना लगा था. 

 

4/6

प्रिंसेज एनी के बच्चे पीटर और जारा फिलिप्स को शाही उपाधि नहीं मिली है, हालांकि वह खुद साल 1987 से शाही राजकुमारी हैं. वह अपने बच्चों का सामान्य बचपन चाहती थीं. 

5/6

राजकुमारी ऐनी को सेव द चिल्ड्रन नाम की संस्था के साथ लंबे समय तक काम करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. 

6/6

राजकुमारी ऐनी रग्बी गेम की भी बेहद बड़ी प्रशंसक हैं. वह साल 1986 से स्कॉटिश रग्बी यूनियन की शाही संरक्षक भी रही हैं. उनकी बेटी जारा ने पूर्व रग्बी खिलाड़ी माइक टिंडल से शादी की है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;