Tv Couple Marry With On Screen Partner: कई ऐसे स्टार्स हैं जो साथ काम करने के दौरान एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे. फिर उन्होंने शादी कर ली. आज हम ऐसे ही टीवी एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जिनका दिल अपने ही ऑनस्क्रीन पार्टनर पर ही आया. इस स्टार्स ने एक साथ काम किया और भी एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और फिर बाद में शादी करके घर बसा लिया.
एक्टर हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की पहली मुलाकात भी टीवी शो 'कुटुंब' के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भी नजर आए थे. इस कपल ने आगे जाकर साल 2004 में शादी रचा ली थी.
टीवी धारावाहिक 'रामायण' के सेट पर एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की मुलाकात हुई थी. इस शो में गुरमीत ने भगवान श्री राम का किरदार निभाया था और देबिना माता सीता के रोल में थीं. सेट पर ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद कपल ने 15 फरवरी 2011 को शादी कर ली थी.
टीवी की सबसे चर्चित जोड़ियों में शुमार शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ का नाम भी इसी लिस्ट में है. दीपिका और शोएब ने 'ससुराल सिमर का' शो में काम किया था. इसी के सेट पर दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. इस कपल ने साल 2018 में शादी की थी.
इस लिस्ट में सरगुन मेहता और रवि दुबे का नाम भी शामिल है. दोनों ने मुलकात पहली बार जी टीवी के सीरियल '24/12 करोल बाग' में हुई थी. यहां से शुरू हुई दोनों की दोस्ती प्यार में बदली. दोनों साल 2013 में शादी के बंधन में बंध गए थे.
पंखुरी अवस्थी और गौतम रोड़े की मुलाकात सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के सेट पर हुई थी. इस सो सेट पर इ दोनों की दोस्ती हुई. कई सालों तक डेट करने बाद इस कपल ने शादी कर ली.
ट्रेन्डिंग फोटोज़