Saiyaara Box Office Collection Day 8: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म को दर्शकों की जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका अंदाजा इसके हर दिन बढ़ते कलेक्शन से लगाया जा सकता है. फिल्म ने पहले हफ्ते में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 170 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया, जबकि इस फिल्म का बजट केवल 60 करोड़ था. 8वें दिन भी फिल्म ने कमाई में कोई कसर नहीं छोड़ी.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' इन दिनों खूब चर्चा में है. इस फिल्म से अहान ने बॉलीवुड में कदम रखा है और उन्हें जबरदस्त प्यार मिल रहा है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है. फिल्म की कहानी, गाने और एक्टिंग हर चीज लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म के हर किरदार के साथ लोगों एक बेहद इमोशनल जुड़ाव महसूस कर पा रहे हैं. इसलिए ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
इस वक्त ये फिल्म Gen Z के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है. फिल्म की कहानी क्रिश कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की है. क्रिश एक म्यूजिशियन बनने का सपना देखता है, जबकि वाणी एक पोएट हैं. दोनों की मुलाकात प्यार में बदल जाती है, लेकिन एक चौंकाने वाला सच उनके रिश्ते को बदलकर रख देता है. इस रोमांटिक कहानी में भावनाओं की गहराई और म्यूजिक की मिठास दर्शकों को बांधे रखती है. यही वजह है कि दर्शक इसे बार-बार देखने जा रहे हैं.
वहीं, कमाई के मामले में भी अहान पांडे की पहली फिल्म 'सैयारा' हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के आठवें दिन तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 172.57 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जो कि इसके 60 करोड़ के बजट के मुकाबले बेहद शानदार है. आठवें दिन थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी मजबूत बनी हुई है.
खास बात ये है कि 'सैयारा' ने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. उस फिल्म ने 153.55 करोड़ की कमाई की थी, जबकि मोहित सूरी की इस फिल्म में नए कलाकारों के होते हुए भी उससे आगे निकल गई है. इससे साफ है कि फिल्म की कहानी और इमोशनली जुड़ाव ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और यहीं वजह से की रिलीज के बाद से फिल्म धड़ाधड़ कमाई करने में लगी है.
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जिससे फिल्म को एक बड़ी रिलीज और अच्छा प्रमोशन मिला. अब जब इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, तो 'सैयारा' को दूसरे वीकेंड में भी अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद है. इस तरह लगता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक अपनी छाप छोड़ने वाली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़