Advertisement
trendingPhotos2659896
photoDetails1hindi

दिल्ली में यहां कॉफी पीते थे SRK, स्कूल-कॉलेज के दिनों से जुड़ी हैं यादें, इंटरव्यू में आज भी करते हैं जिक्र

Shahrukh Khan Favourite Coffee: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को आज कौन नहीं जानता. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक खास मौकान हासिल किया है. बचपन के दिनों में किंग खान राजधानी दिल्ली में इस शॉप पर कॉफी पीते थे. उस वक्त यहां केवल एक तरह की कॉफी मिलती थी. 

1/5

Shahrukh Khan Favourite Coffee: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. शाहरुख खान ने दिल्ली में ही अपना पूरा बचपन बिताया है. उनका स्कूल और कॉलेज की यादें सब दिल्ली की ही हैं. राजधानी दिल्ली में कई ऐसी दुकानें हैं, जहां शाहरुख खान पुराने दिनों में नाश्ता किया करते थे. वह सब उन्हें आज भी याद है. 

2/5

इन सभी जगहों पर शाहरुख खान अपने दोस्तों के साथ आया करते थे. बता दें कि एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि स्कूल के दिनों में कॉफी शॉप डेपॉल का भी कई बार जिक्र किया है. ये शॉप कनॉट प्लेस में है. इस शॉप पर किंग खान अपने दोस्तों के साथ स्कूल के दिनों में कॉफी  पीने जाते थे, क्योंकि उन्हें यहां की कॉफी काफी पसंद थी.

3/5

शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो आज भी जब दिल्ली आते हैं तो कॉफी जरूर पीते हैं. बता दें कि ये शॉप दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद है. इसके संचालक अश्विनी कठपालिया हैं. ये शॉप 72 साल पुरानी है. जब शाहरुख स्कूल और कॉलेज में थे तब वो यहां आया करते थे.  

4/5

बता दें कि 90 के दशक में जब शाहरुख खान यहां आते थे, तब उन्हें सिर्फ एक ही वैरायटी की कॉफी मिलती थी. जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान डिपॉल कैफे में ही अपनी पत्नी गौरी खान से मिलने जाया करते थे. इसी के साथ-साथ वे फिल्म निर्माता से भी वही मुलाकात करते थे

5/5

बता दें कि 90 के दशक में जब शाहरुख खान यहां आते थे, तब उन्हें सिर्फ एक ही वैरायटी की कॉफी मिलती थी. जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान डिपॉल कैफे में ही अपनी पत्नी गौरी खान से मिलने जाया करते थे. इसी के साथ-साथ वे फिल्म निर्माता से भी वही मुलाकात करते थे

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;