90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की पॉपुलैरिटी वक्त के साथ और बढ़ती जा रही है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और फिटनेस का जादू भी दुनियाभर के लोगों पर खूब चलाया है. हालांकि, वक्त के साथ उनके लुक में काफी बदलाव हुए हैं.
शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में अपनी जबरदसत एक्टिंग से लोगों को खूब दीवाना बनाया. हालांकि, अब पिछले कुछ वक्त से एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस, योग, फिगर, स्टाइल और खूबसूरती का जादू दुनियाभर के लोगों पर चलाया है. शिल्पा आज भी अपने ग्लैमरस अंदाज के दम पर कई हसीनाओं को मात देती हैं. 8 जून, रविवार को शिल्पा अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर एक्ट्रेस की कुछ बचपन की फोटोज पर एक नजर डालते हैं.
शिल्पा ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर निभाया है. इसके अलावा एक्ट्रेस को कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर कमर मटकाते हुए भी देखा जा चुका है. शिल्पा ने इंडस्ट्री को 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' से लेकर 'शट अप एंड बाउंस' जैसे कई डांसिंग नंबर्स दिए हैं.
शिल्पा के ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो एक्ट्रेस हमेशा ही इसका क्रेडिट योग को देती हैं. शिल्पा खुद बता चुकी हैं कि उनके मेकओवर और फिट बॉडी की असली वजह उनका योग है. इसके अलावा वह अपनी डाइट में भी पौष्टिक चीजों को शामिल करती हैं और संतुलित खाना लेती हैं.
शिल्पा शेट्टी ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तब से लेकर आज तक उनके लुक में काफी बदलाव आ चुके हैं. कहते हैं कि उन दिनों उनके लुक को परफेक्ट दिखाने के लिए काफी मेहनत की गई थी. हालांकि, शिल्पा की जिंदगी उस समय बदल गई जब उन्होंने योग को अपनी लाइफ में शामिल लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने पूरी दुनिया को योग के लिए प्रेरित किया है.
शिल्पा शेट्टी ने अपने लुक को चेंज करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का भी सहारा लिया है. दरसअल, उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी कराई है. शिल्पा की शुरुआती फिल्मों में अगर उन्हें ध्यान से देखा जाए तो उस समय उनकी नाक थोड़ी बड़ी और फैली हुई थी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने नाक की सर्जरी करवा कर इसे अपनी इच्छा के मुताबिक करवा लिया.
1993 में फिल्म 'बाजीगर' से शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इसी साल उनकी 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' भी रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. एक्ट्रेस ने अपने लंबे करियर में हिन्दी के अलावा कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. इंडस्ट्री में कम ही एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो इतनी भाषाएं जानती हों.
शिल्पा अपनी निजी जिंदगी के कारण भी काफी चर्चा में रही हैं. एक वक्त था जब उनका नाम अक्षय कुमार के साथ खूब जोड़ा जाता था. इसके बाद 2009 में शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग शादी कर ली. आज कपल के दो बच्चे- बेटा और बेटी हैं. बता दें कि शिल्पा से राज कुंद्रा ने दूसरी शादी की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़