शिवभक्तों को बेसब्री से सावन के महीने का इंतजार रहता है, और महाशिवरात्रि को भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है.
सावन शुरू होते ही चारों ओर महादेव के जयकारे सुनने को मिलते हैं. मंदिर से लेकर सड़कों तक बम-बम बोले की जूंग सुनाई दे रही है. 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है जो 9 अगस्त को समाप्त होगा. आपको बता दें कि पाकिस्तान में भी भगवान शिव की पूजा की जाती है, चलिए जानते हैं वो कौन सा मंदिर है.
सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की महिमा के लिए जाना जाता है. इस मौसम में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में भी एक ऐसा शिव मंदिर है जहां हर हर महादेव के जयकारे लगते हैं.
आज हम आपको पाकिस्तान के उस मंदिर के बारे बता रहे हैं जहां महाशिवरात्रि को शिवभक्तों का जमावड़ा लगता है और भवगाव शिव की पूजा की जाती है. यहां दूर दूर से शिवभक्त महादेव के दर्शन करने को पहुंचते हैं. चलिए जानते हैं क्या है इस मंदिर की मान्यता.
दरअसल यह मंदिर है कटासराज मंदिर जोकि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है. यहां धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. यह कटासराज मंदिर हिंदुओं के लिए काफी पवित्र स्थान मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय और पाकिस्तान श्रद्धालु इक्ट्ठा होते हैं और महादेव की पूजा करते हैं.
भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने यहा आए शिवभक्त, यहां स्थित पवित्र कुंड में स्नान करते हैं. इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि माता सती के विलाप में यहां भगवान शिव के आंसू गिरे थे. ये मंदिर एक बड़े परिसर में स्थित है और पाकिस्तानी सरकार भी इस परिसर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूम में डवलप करने की कोशिश कर रही है.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़