Auspicious Yog On Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज सावन माह का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो सावन शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज पर शुभ योग बन रहे हैं. 'महालक्ष्मी राजयोग' के विशेष संयोग से तीन राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है.
हरियाली तीज सावन शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है. इस तरह इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025, रविवार को है. इस दिन महिलाएं शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती है और सुखी दांपत्य जीवन और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. वहीं, कुंवारी लड़कियां योग्य जीवनसाथी के लिए व्रत रखती हैं.
इस बार हरियाली तीज पर अति शुभ 'महालक्ष्मी राजयोग' का संयोग बन रहा है. 26 जुलाई 2025 को दोपहर 3:51 मिनट पर चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा और सिंह राशि में संचरण कर रहे मंगल के साथ युति करेगा. महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण चंद्र-मंगल की युति से होगा.
ज्योतिष अनुसार हरियाली तीज पर बन रहे 'महालक्ष्मी राजयोग' से तीन राशि के जातकों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. जातकों को प्रेम में सफलता प्राप्त हो सकती है और धन, प्रेम, भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. आइए जानें वो तीन राशियां कौन सी हैं.
मेष राशि की कुंवारी कन्या जातकों के लिए हरियाली तीज पर बन रहा शुभ संयोग अच्छे परिणाम लाएंगा. मनचाहे जीवनसाथी पाने की इच्छा पूरी हो सकती है. शिवजी और मां गौरी की कृपा से विवाह में आने वाली रुकावटों का अंत होगा. अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. मंगल के प्रभाव से जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. अपनी बात बिना डरे रख पाएंगे. वो महिलाएं जो व्यापार या साझेदारी में काम शुरू करना चाहती हैं, उनके काम सफल होंगे.
इस साल हरियाली तीज पर मिथुन राशि की महिला जातकों के रिश्तों में नई मिठास आ सकती है. दांपत्य जीवन से तनाव खत्म हो सकता है. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ सकता है. मानसिक स्थिति में सुधार होगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. पुराने निवेश से बड़ा लाभ मिल सकता है. जीवनशैली में भौतिक सुख बढ़ेगा. बिजनेस करने वाली महिलाओं के लिए यह पर्व शुभ समय लेकर आएगा. मुनाफे के अवसर मिलेंगे. जातकों का आकर्षण बढ़ेगा.
सिंह राशि की महिला जातकों के लिए हरियाली तीज और महालक्ष्मी राजयोग व्यापार में लाभकारी और प्रगति करवाने वाला सिद्ध होगा. मान-सम्मान बढ़ेगा और नई नौकरी के अवसर मिलेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और अविवाहित स्त्रियों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे. व्यक्तित्व में आकर्षण के साथ ही आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवन में संतुलन बना रहेगा. शिवजी और मां गौरी की कृपा से वैवाहिक जीवन बेहतर होगा.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़