Advertisement
trendingPhotos2718675
photoDetails1hindi

गर्मी में सबसे ज्यादा बिजली चूसते हैं ये 5 डिवाइस, तीसरे वाले का नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

5 devices consume most electricity in summer: गर्मियां आ चुकी हैं और भारत में लोग अपने एयर कंडीशनर्स (AC) की सर्विस करवाने में लगे हुए हैं. इसी मौसम में देश में बिजली की खपत सबसे ज्यादा होती है क्योंकि लोग कूलर, एसी और कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं ताकि गर्मी से राहत मिल सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे घरेलू डिवाइस होते हैं जो हमारी सोच से भी ज्यादा बिजली खर्च करते हैं? आइए जानते हैं घर के कौन से 5 डिवाइस सबसे ज्यादा बिजली चूसते हैं....

 

एयर कंडीशनर (AC)

1/5
एयर कंडीशनर (AC)

सबसे पहले बात करते हैं एयर कंडीशनर की, जो गर्मियों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और सबसे ज्यादा बिजली खर्च करने वाला डिवाइस है. जब इसे लगातार चलाया जाता है, तो यह आपके बिजली बिल को काफी बढ़ा सकता है. अगर आप बिजली की बचत करना चाहते हैं, तो एसी का सीमित समय के लिए और निर्धारित तापमान पर ही उपयोग करें.

इलेक्ट्रिक ओवन और स्टोव

2/5
इलेक्ट्रिक ओवन और स्टोव

अगर आप इलेक्ट्रिक ओवन या स्टोव का उपयोग करते हैं, तो ध्यान रखें कि यह लंबे समय तक चलने पर बहुत ज्यादा बिजली खर्च करते हैं. बेहतर होगा कि आप माइक्रोवेव, स्लो कूकर या अन्य ऊर्जा-किफायती उपकरणों का इस्तेमाल करें.

फ्रिज (Refrigerator)

3/5
फ्रिज (Refrigerator)

फ्रिज एक ऐसा उपकरण है जो 24 घंटे लगातार चलता रहता है और इस कारण यह बिजली की खपत भी लगातार करता है. फ्रिज की तापमान सेटिंग को मध्यम रखें और फ्रीजर का दरवाजा ज्यादा देर तक खुला न छोड़ें, इससे बिजली की बचत की जा सकती है.

वॉशिंग मशीन

4/5
वॉशिंग मशीन

वॉशिंग मशीन भी अच्छी खासी बिजली खपत करती है, खासकर जब इसमें भारी कपड़े डाले जाएं. ठंडे पानी से कपड़े धोने, पूरी तरह भरी हुई मशीन में ही वॉश करने और एनर्जी-एफिशिएंट मशीन का इस्तेमाल करने से आप बिजली की खपत कम कर सकते हैं.

Clothes Dryer

5/5
Clothes Dryer

कपड़े सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल भी बिजली का बिल बढ़ा सकता है. बेहतर होगा कि आप धूप में कपड़े सुखाएं या ड्राइंग रैक का इस्तेमाल करें. अगर मशीन का उपयोग जरूरी है, तो एनर्जी-एफिशिएंट ड्रायर का चयन करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;