सबसे पहले बात करते हैं एयर कंडीशनर की, जो गर्मियों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और सबसे ज्यादा बिजली खर्च करने वाला डिवाइस है. जब इसे लगातार चलाया जाता है, तो यह आपके बिजली बिल को काफी बढ़ा सकता है. अगर आप बिजली की बचत करना चाहते हैं, तो एसी का सीमित समय के लिए और निर्धारित तापमान पर ही उपयोग करें.
अगर आप इलेक्ट्रिक ओवन या स्टोव का उपयोग करते हैं, तो ध्यान रखें कि यह लंबे समय तक चलने पर बहुत ज्यादा बिजली खर्च करते हैं. बेहतर होगा कि आप माइक्रोवेव, स्लो कूकर या अन्य ऊर्जा-किफायती उपकरणों का इस्तेमाल करें.
फ्रिज एक ऐसा उपकरण है जो 24 घंटे लगातार चलता रहता है और इस कारण यह बिजली की खपत भी लगातार करता है. फ्रिज की तापमान सेटिंग को मध्यम रखें और फ्रीजर का दरवाजा ज्यादा देर तक खुला न छोड़ें, इससे बिजली की बचत की जा सकती है.
वॉशिंग मशीन भी अच्छी खासी बिजली खपत करती है, खासकर जब इसमें भारी कपड़े डाले जाएं. ठंडे पानी से कपड़े धोने, पूरी तरह भरी हुई मशीन में ही वॉश करने और एनर्जी-एफिशिएंट मशीन का इस्तेमाल करने से आप बिजली की खपत कम कर सकते हैं.
कपड़े सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल भी बिजली का बिल बढ़ा सकता है. बेहतर होगा कि आप धूप में कपड़े सुखाएं या ड्राइंग रैक का इस्तेमाल करें. अगर मशीन का उपयोग जरूरी है, तो एनर्जी-एफिशिएंट ड्रायर का चयन करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़