अगर इस मानसून आप भी विदेश घूमने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट बीच में आ जा रहा है तो हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए बजट फ्रेंडली साबित हो सकते हैं दरअसल दुनिया में कई सस्ते देश हैं जहां पर आप कम खर्च करके अच्छे से घूम सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पूरी प्लानिंग पहले से ही बनानी होगी और उसी को आधार बनाकर अपना खर्चा करना होगा। फिलहाल आइए जानते हैं भारतीयों के लिए महज 5000 रूपये के बजट में घूमने के लिए कौन से देश हैं परफेक्ट...
अगर आप सस्ते में फॉरेन ट्रिप करना चाहते हैं तो आपके लिए वियतनाम एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. दरअसल इस देश में भारतीय रुपया काफी महंगा है. अगर आप यहां 5000 रूपये लेकर के जाते हैं तो इसकी कीमत वियतनाम की करेंसी में काफी बढ़ जाती है। दरअसल वियतनाम की करेंसी डोंग है और इसके अनुसार यहां भारत के 5000 रूपये करीब 15 लाख डोंग के बराबर होंगे. इतनी राशि में आप एक दिन की ट्रिप आराम से कर सकते हैं.
भारतीयों के लिए इंडोनेशिया भी बजट फ्रेंडली देश है. आपको यहां कई सस्ते आवास ठहरने के लिए मिल जाएंगे. दरअसल यहां भी भारतीय रुपए की वैल्यू काफी ज्यादा है. अगर इंडोनेशिया की करेंसी के हिसाब से देखें तो अगर आप यहां 5000 रूपये लेकर जाते हैं तो इसके बदले में आपको करीब 9.50 लाख इंडोनेशिया रुपिया मिल जाएंगे.
मानसून में भारतीय नेपाल घूमने की भी प्लानिंग कर सकते हैं. दरअसल यहां भारतीय रुपए की वैल्यू बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन आपके यहां सस्ते में खान और रहने की सुविधा मिल जाएगी. साथ ही इस देश में आप कई जगह भारत जैसा खाना खा सकेंगे. ऐसे में आप 5000 रूपये में यहां आसानी से घूम सकते हैं. बता दें कि यहां भारतीय 5000 रूपये की कीमत करीब 8000 नेपाली रूपये के बराबर है.
भारतीय चाहे तो फॉरेन ट्रिप के लिए अपनी लिस्ट में ईरान को भी शामिल कर सकते हैं. दरअसल ईरान में भारतीय रुपए की वैल्यू बहुत ज्यादा है.अगर आप यहां 5000 रूपये लेकर के जाते हैं तो ईरान में इसकी कीमत करीब 24 लाख रियाल होगी. इतने में आप यहां एक दिन तो काफी अच्छे से घूम सकते हैं.
फॉरेन ट्रिप के लिए लाओस भी काफी अच्छा ऑप्शन है. दरअसल आप यहां कई खूबसूरत नजारों से भरपूर जगह पर घूम सकते हैं. साथ ही आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यहां भी भारतीय रूपये की वैल्यू काफी ज्यादा है. अगर भारतीय यहां 5000 रूपये लेकर के जाते हैं तो इसकी वैल्यू लाओस में करीब 12 लाख लाओटियन किप होगी. इतनी राशि में आप दिन भर में काफी एंजॉय कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़