Deep Sea Trenches: महाद्वीपों के आस-पास के महासागर और समुद्र जितने ही आकर्षक लगते हैं उतने ही डरावने भी होते हैं. समुद्र की गहराइयों में कुछ तो ऐसे राज दबे हैं जिसे आज तक कोई भी इंसान नहीं खोज पाया है. आइए जानते हैं समुद्र के 5 सबसे गहरे ट्रेंच के बारे में...
हम सभी जानते हैं कि धरती का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से घिरा हुआ है. अगर इन सभी पानी को एक साथ मिला दिया जाए तो लगभग 1.35 बिलियन क्यूबिक किलोमीटर पानी होता है जो पठार, घाटियां और पर्वतों में भी मौजूद हैं.
पश्चिमी महासागर में स्थित ये धरती का सबसे गहरा हिस्सा है. इसी में पृथ्वी का सबसे गहरा बिंदु है जिसे चैलेंजर डीप कहा जाता है. आपको बता दें कि समुद्र तल से इसकी गहराई लगभग 10.91 किलोमीटर है. इसमें तो पूरा माउंट एवरेस्ट समा सकता है.
दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर में और केरमाडेक टोंगा सबडक्शन के उत्तरी छोर पर स्थित है. टोंगा ट्रेंच की गहराई समुद्र तल से लगभग 10.882 किलोमीटर की है.
यह दुनिया की तीसरा सबसे गहरा बिंदु है. फिलीपीन ट्रेंच में गैलाथिया डेप्थ, समुद्र तल से 10.54 किमी नीचे है. वैज्ञानिक 1970 तक फिलीपीन ट्रेंच को ग्रह का सबसे गहरा बिंदु मानते थे.
यह गहरी खाई समुद्र तल से 10.5 किमी की गहराई पर स्थित है. इसका निर्माण क्रेटेशियस काल के अंत में विकसित हुए धरती के धंसने वाले क्षेत्र के कारण हुआ.
दक्षिण प्रशांत महासागर के तल पर एक और गहरी खाई मौजूद है. इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट के नीचे प्रशांत प्लेट के धंसने से बनी केरमाडेक ट्रेंच की गहराई 10.04 किमी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़