Top 5 Test Series wins by India under Virat Kohli captaincy: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले अपने फैसले से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है. कोहली भारत टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. आंकड़े इसके गवाह हैं. उनसे बेहतर कप्तानी रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी का नहीं रहा है. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और 40 में जीत दिलाई. इस दौरान टीम इंडिया को 17 मैचों में हार मिली. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम कभी भी होमग्राउंड पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी. 11 सीरीज में 10 टीम इंडिया जीती और एक ड्रॉ पर छूटी थी. कोहली ने विदेशों में भारत का डंका बताया और कई ऐतिहासिक जीत दिलाई. हम कोहली की कप्तानी में पांच ऐसी सीरीज जीत के बारे में बता रहे हैं जिसे कोई नहीं भूल सकता है.
विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018-19 में इतिहास रच दिया था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही हरा दिया. टीम ने 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था. पहला टेस्ट भारत ने 31 रन से जीता था. दूसरे मुकाबले में हार मिली और तीसरे में टीम ने वापसी करते हुए 137 रन जीत हासिल की. चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और भारत 2-1 से सीरीज जीतने में सफल हुआ. टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर सीरीज में हराया था. कोहली ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने थे.
भारत ने 2019 में एक और ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए वेस्टइंडीज को उसकी जमीन पर 2-0 से टेस्ट में हराया था. भारत ने पहले टेस्ट को 318 और दूसरे टेस्ट को 257 रन से अपने नाम किया था.
विराट ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से जीत दिलाई थी. एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला और फाफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गजों से सजी टीम को भारत ने पटक दिया था. इसके अलावा उससे पहला स्थान पर भी छीन लिया था.
2016 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट को 321 रन से जीतने के बाद दूसरे मैच में कीवियों को 178 और तीसरे मैच में 197 रन से परास्त किया था.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतकर तहलका मचा दिया था. 2012-13 में इंग्लिश टीम भारत से सीरीज जीतकर गई थी. इसके बाद जब वह 2016 में भारत दौरे पर आई तो विराट कप्तान थे. उन्होंने 4-0 से इंग्लैंड को परास्त करके वापस भेज दिया.पहला टेस्ट राजकोट में ड्रॉ हुआ. दूसरे टेस्ट को विशाखापट्टनम में भारत ने 246 रन से जीत लिया. इसके बाद मोहाली में टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीतने में सफल हुई. मुंबई में चौथे टेस्ट में भारत को पारी और 36 रन से जीत हासिल हुई. चेन्नई में पांचवें टेस्ट को भारत ने पारी ने 75 रन से जीतकर सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़