Advertisement
trendingPhotos2820846
photoDetails1hindi

USA या रूस! किसके एस्ट्रोनॉट ने रचा इतिहास, 1,110 दिन और 75 करोड़ किमी की यात्रा

World Top Astronauts: दुनिया भर से अब तक कई सारे एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में कदम रख चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में सबसे अधिक दिन रहने का रिकॉर्ड कितने दिनों का है और किसके नाम है. आइए जानते हैं उन टॉप एस्ट्रोनॉट्स के नाम जिन्होंने ये कीर्तिमान अपने नाम किया.

 

यूरी मैलेनचेंको

1/7
यूरी मैलेनचेंको

इनका रिकॉर्ड बताने से पहले आपको बता दें कि अंतरिक्ष में शादी करने वाले यह पहले व्यक्ति हैं. यूरी मैलेनचेंको ने 5 मिशनों में 641 दिन स्पेस में बिताए और दुनिया भर के टॉप एस्ट्रोनॉट्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया. यह रुस के अंतरिक्ष यात्री थे. 

 

फ्योडोर युर्चिखिन

2/7
फ्योडोर युर्चिखिन

रूस के इस कॉस्मोनॉट ने ISS पर कई वैज्ञानिक प्रयोग किए और कुल 5 मिशनों में 672 दिन अंतरिक्ष में गुजारने का रिकॉर्ड बनाया. उनके द्वारा किए गए स्पेसवॉक और रिसर्च ने Space Science को और आगे बढ़ाया. 

 

पैगी व्हिट्सन

3/7
पैगी व्हिट्सन

Axiom-4 मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली पैगी व्हिट्सन अब तक 4 मिशनों में कुल 675 दिन अंतरिक्ष में गुजार चुकी हैं जो किसी भी अमेरिकी के लिए सबसे ज्यादा है. 

 

एलेक्जेंडर कालेरी

4/7
एलेक्जेंडर कालेरी

रूस के कॉस्मोनॉट्स में टॉप का स्थान हासिल करने वाले कालेरि ने 5 मिशनों में 769 दिन स्पेस में गुजारे हैं. 

 

सर्गेई क्रियालेव

5/7
सर्गेई क्रियालेव

2005 में 800 दिनों का आंकड़ा पार करने वाले सर्गेई क्रियालेव अब तक अंतरिक्ष में कुल 6 मिशनों में कुल मिलाकर 803 दिन गुजार चुके हैं. 

 

गेनाडी पडाल्क

6/7
गेनाडी पडाल्क

दूसरे नंबर पर हैं 5 मिशन में 878 दिन अंतरिक्ष में बिताने वाले पडाल्का जिन्होंने 2015 में 878 दिन, 11 घंटे और 29 मिनट का रिकॉर्ड बनाया था.

 

ओलेग कोनोनेंको

7/7
ओलेग कोनोनेंको

रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको ने 1,110 दिन अंतरिक्ष में बिताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. 5 ISS मिशनों में उन्होंने 17,300 चक्कर लगाए और 75 करोड़ किमी की यात्रा की.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;