घर में सीलन वाली दीवार पर टीवी नहीं लगवाना चाहिए नहीं तो टीवी के खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं. इस वजह से टीवी का सर्किट खराब हो सकता है.
अगर टीवी बार-बार खराब हो रहा है तो इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं. हो सकता है कि गलत जगह टीवी लगाने की वजह से टीवी बार-बार खराब हो रहा हो. आपके बताते हैं कि किस जगह पर टीवी को लगवाने से बचना चाहिए?
सीलन वाली दीवारों में नमी होती है जो धीरे-धीरे टीवी के अंदर तक पहुंच सकती है. इसके कारण टीवी के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स में करंट फैलने का खतरा बढ़ सकता है. इसी वजह से सर्किट खराब होने का खतरा रहता है.
ऐसी जगह टीवी को ना लगवाएं जहां कूलर की सीधी हवा टीवी पर पड़ रही हो.कूलर की सीधी हवा में टीवी लगाने से वह जल्दी खराब हो सकता है. बता दें कि कूलर की हवा में नमी यानी पानी के छोटे कण के कारण टीवी के अंदर के इलेक्ट्रॉनिक हिस्से खराब होने का खतरा रहता है.
टीवी को किसी बंद कैबिनेट या अलमारी के अंदर फिट करवाने से बचें क्योंकि वहां हवा के आने-जाने की जगह कम होती है. ऐसे में टीवी जल्दी गर्म होने के कारण उसके मदरबोर्ड और सर्किट जलने के चांस बढ़ जाते हैं.
बाथरूम से लगातार नमी और भाप दीवार के आर-पार जाने के कारण नमी धीरे-धीरे टीवी में जगह बना सकती है. ऐसे में टीवी के अंदर की वायरिंग और बोर्ड खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़