Advertisement
trendingPhotos2869770
photoDetails1hindi

खतरनाक इलाकों के महारथी, ले जा सकते हैं तोप; उत्तरकाशी में 'ग्राउंड जीरो' पर उतरे एयरफोर्स के 'बाहुबली', हैरान कर देगी खासियत

Uttarkashi: उत्तराखंड का उत्तरकाशी इस समय में भारी कुदरती आफत का सामना कर रहा है. हर्षिल में अचानक आई बाढ़ से हजारों लोगों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो गई है और लोग भी फंस गए हैं. बड़े स्तर पर रेस्क्यु ऑपरेशन जारी है. राहती काम में वायु सेना लोगों को बचाने का काम कर रही है. वायुसेना के कई विमान इस मुहिम में बड़ा किरदार अदा कर रहे हैं. 

 

1/7

एक जानकारी के मुताबिक वायुसेना के आगरा और बरेली स्टेशन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. दोनों ही स्टेशनों पर रातभर काम चलता रहा, ताकि जरूरतमंदों तक जल्द से जल्द हरसंभव मदद पहुंचाई जा सके. 

2/7

दावा किया जा रहा है कि AN-32, C295, Mi-17, ALH Mk-III, Boeing CH‑47, Cheetah (Lama), जैसे विमान यहां काम कर रहे हैं या इनमें से कुछ हाई अलर्ट पर हैं. जैसे इन विमानों की आवश्यकता होगी और मौसम की स्थिति साफ होगी तो अलर्ट विमान भी मदद में जुट जाएंगे.

HAL Cheetah (Lama)

3/7
HAL Cheetah (Lama)

देश: फ्रांस/भारत (HAL निर्माण)

भूमिका: लाइट हाई-एलीट्यूड हेलिकॉप्टर

पे-लोड: 250-350 किलोग्राम

रेंज: 500 किमी

खासियतें:

दुनिया के सबसे ऊंचाई पर उड़ने वाले हेलिकॉप्टरों में शामिल

सियाचिन और उत्तरकाशी जैसे क्षेत्रों में आपातकालीन रेस्क्यू में अनमोल

सिर्फ 3 लोग ले जा सकता है लेकिन बहुत उच्च इलाकों में उतरने में सक्षम

4/7

देश: अमेरिका

भूमिका: हेवी लिफ्ट ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर

पे-लोड: 10–12 टन

रेंज: 740 किमी

चिनूक की खासियतें:

दोहरे रोटर वाला शक्तिशाली हेलिकॉप्टर 

तोप, वाहन, कंटेनर आदि ले जा सकता है

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी सामान पहुंचाने में सक्षम (जैसे सिक्किम, उत्तरकाशी, लद्दाख).

Mil Mi-17 V5

5/7
Mil Mi-17 V5

देश: रूस

भूमिका: ट्रांसपोर्ट और मल्टी-रोल मिशन

पे-लोड: 4 टन या 36 सैनिक

रेंज: 800 किमी

खासियतें:

भारत का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला हेलिकॉप्टर

रेस्क्यू, ट्रूप मूवमेंट, राहत सामग्री बांटने और फायर फाइटिंग में सक्षम

हाई-एलीट्यूड मिशनों के लिए उपयुक्त

HAL Dhruv ALH Mk-III

6/7
HAL Dhruv ALH Mk-III

देश: भारत (HAL ने बनाया)

भूमिका: एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर

पे-लोड: 1.5–2 टन

रेंज: 630 किमी

खासियतें:

भारत में डिजाइन और विकसित किया गया

तटीय सुरक्षा, सर्च एंड रेस्क्यू (SAR) और हाई-एलीट्यूड ऑपरेशन में प्रभावी

Mk-III संस्करण में नाइट विज़न, ग्लास कॉकपिट और हथियार प्रणाली है

Antonov

7/7
Antonov

देश: यूक्रेन (सोवियत काल)

भूमिका: ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

उड़ान रेंज: 2500 किमी

पे-लोड : 6.7 टन

खासियतें:

पहाड़ी और गर्म इलाकों के लिए उपयुक्त

छोटे रनवे से उड़ान में सक्षम

खास तौर पर लद्दाख, लेह और उत्तरकाशी जैसे इलाकों में काम आता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;