IFS Shreya Tyagi Success Story: IFS श्रेया त्यागी ने चार बार UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास की और हर बार अपनी रैंक बेहतर की. उन्होंने IAS सेवा को ठुकराकर IFS अफसर बनने का सपना पूरा किया. उनकी यह कहानी उन सभी युवाओं के लिए इंस्पिरेशन है जो बार-बार की असफलताओं से हार मान लेते हैं. चलिए जानते हैं उनकी मेहनत और सफर की खास बातें.
श्रेया त्यागी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं. उनके पिता SBI में अधिकारी हैं. श्रेया ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक शानदार प्रदर्शन किया.
श्रेया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की.
2021 में पहली बार UPSC देने पर श्रेया को रिजर्व लिस्ट में 4वीं रैंक मिली और उन्हें कॉमर्स सर्विस मिली.
2022 में श्रेया को 319वीं रैंक और 2023 में 123वीं रैंक मिली. हर बार उन्होंने खुद को पहले से बेहतर किया.
चौथी बार 2024 में UPSC पास करके उन्होंने AIR 31 पाई. IAS सेवा मिल रही थी, लेकिन उन्होंने IFS चुना.
श्रेया हर दिन 8-9 घंटे पढ़ती थीं. साथ ही वो कुकिंग और ट्रैवल जैसी हॉबीज से खुद को रिलैक्स भी करती थीं.
श्रेया मानती हैं कि मेहनत और धैर्य से कुछ भी मुमकिन है. उन्होंने चार बार UPSC पास करके यह साबित कर दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़