Highest Hotel: जब भी शानदार इमारतों की बात आती है तो सभी का जहन संयुक्त राज्य अमीरात (UAE) की तरफ जाती है, लेकिन आज हम आपको नॉर्थ कोरिया की एक शानदार इमारत के बारे में बताने जा रहे हैं, हालांकि यह इमारत अपनी बदनसीबी के लिए भी पहचानी जाती है. चलिए जानते हैं.
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में मौजूद इस इमारत को देखने पर मिस्र के पिरामिड की याद आ जाती है, क्योंकि इसका डिजाइन पिरामिड की तरह ही है. यह एक होटल है जिसका नाम 'होटल रयूगयोंग' है.
इस होटल की ऊंचाई स्टेच्यु ऑफ युनिटी के दोगुनी से थोड़ी ही कम है. स्टेच्यु ऑफ युनिटी की ऊंचाई 182 मीटर, जबकि इस होटल की ऊंचाई 330 मीटर है और इसमें 105 मंजिले हैं. बाहर से बेहद शानदार और आलीशान दिखने वाले इस होटल की बदकिस्मती है कि यह आज तक अपने पहले मेहमान को तरस रहा है. जी हां, यहां आज तक कोई भी गेस्ट नहीं आया है.
बड़े सपने और योजनाओं के साथ तैयार किया गया है यह होटल दुनिया का सबसे ऊंचा होटल था लेकिन आज इसे एक सुनसान और वीरान इमारत के तौर पर ही याद किया जाता है. इसके बाहरी हिस्से पर एलईडी लगी हुई हैं, जिनका इस्तेमाल प्रमुख राष्ट्रीय आयोजनों में प्रचार सामग्री और प्रतीकों की रात में प्रदर्शन के लिए किया जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी शानदार इमारत होने के बावजूद यहां कोई मेहमान क्यों नहीं आता? तो इसका जवाब है कि अभी तक का इसका उद्घाटन नहीं हुआ है.
उद्घाटन ना होने के पीछे की वजह है कि इस इमारत के अंदर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. यह इमारत सिर्फ बाहर की तरफ तैयार है लेकिन अंदर अभी वीरान पड़ी हुई है.
एक जानकारी के मुताबिक इस इमारत का निर्माण कार्य 1987 में शुरू हुआ था और इसे 1992 तक ऊंचाई तक पहुंचाया गया, लेकिन आर्थिक संकट के चलते काम बंद हो गया क्योंकि सोवियत संघ के टूटने के बाद सहायता बंद हो गई.
2008 में मिस्र की एक कंपनी ने $180 मिलियन में बाहरी ग्लास और एल्यूमिनियम क्लैडिंग का काम शुरू किया और 2011 तक पूरा किया. इसके बाद से यह होटल अंदर के काम के लिए तरस रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़