लोग एडवेंचर के लिए क्या कुछ नहीं करते. कुछ लोग स्कूबा डाइविंग करते हैं तो कुछ ट्रेकिंग करना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को कैंपिंग का भी शौक होता है. जिन्हें टेंट हाउस बेहद पसंद आते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ खूबसूरत टेंट हाउस के बारे में जो खतरनाक जगहों पर लगाए जाते हैं.
भारत में धार्मिक स्थल अमरनाथ मंदिर चारों तरफ से बर्फ के पहाड़ों से ढका है. सावन के महीने में यहां काफी भीड़ होती है. जिन दिनों धार्मिक यात्रा चल रही होती है, उन दिनों में इन टेंट हाउस के मालिक इन्हें टूरिस्ट के लिए बंद कर देते हैं.
कैलिफॉर्निया का योसेमटी नैशनल पार्क एडवेंचर लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट स्पॉट है. यहां आप चट्टानों के सहारे लटके कैंप में सोने और रहने का लुत्फ उठा सकते हैं.
जर्मनी का वॉलसीलगर्टन कैंपिंग साइट टूरिस्ट के लिए नया और रोमांचकारी डेस्टिनेशन है. यहां टूरिस्ट के लिए पेड़ पर लटकते हुए टेंट हैं. टेंट के नीचे की गहराई तो वहां जाकर देखें जो कि अलग ही एक्सपीरियंस होगा.
साल 2016 में एडवेंचर के शौकीन लोगों के एक ग्रुप ने चीन की ऊंची पहाड़ी लूजॉन माउंटेन पर 100 टेंट हाउस बना दिए. इन टेंट्स को 3,300 फुट की ऊंचाई पर स्थिच 6 फुट चौड़े रास्ते पर लगाया गया था.
दुनिया की सबसे गुफा वियतनाम में मौजूद है. जिसे हैंग सन डूंग के नाम से जाना जाता है. इस गुफा में कैंपिंग की सुविधा मिलती है. इसके लिए आपको 4 महीने पहले बुकिंग करवानी पड़ती है. यहां कैंपिंग करने के लिए आपको डेढ़ लाख रुपये चुकाने होंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़