Credai National: क्रेडाई (CREDAI) ने कहा कि इस साझेदारी के तहत सभी पक्ष रियल एस्टेट सेक्टर में वर्क फोर्स बढ़ाने बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसका ध्यान कौशल विकास, क्षमता निर्माण और स्थायी रोजगार पर होगा. इस सहयोग का लक्ष्य इंडस्ट्री के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना है.
Trending Photos
Credai New President: कन्फेडेरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI) ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के साथ एक एमओयू (MoU) साइन किया है. इस करार का मकसद निर्माण और रियल एस्टेट सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और श्रमिकों के प्रमाणन के लिए एक ढांचा तैयार करना है. यह करार क्रेडाई (CREDAI) के नेतृत्व परिवर्तन समारोह में हुआ. इस दौरान शेखर जी पटेल ने 2025-27 के लिए CREDAI के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला.
वर्क फोर्स बढ़ाने बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध
क्रेडाई (CREDAI) ने कहा कि इस साझेदारी के तहत सभी पक्ष रियल एस्टेट सेक्टर में वर्क फोर्स बढ़ाने बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसका ध्यान कौशल विकास, क्षमता निर्माण और स्थायी रोजगार पर होगा. इस सहयोग का लक्ष्य इंडस्ट्री के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना है. इन कार्यक्रमों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रमाणन दिया जाएगा. साथ ही, पहले से मौजूद कौशल को मान्यता देने के लिए रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (RPL) को भी समर्थन मिलेगा. क्रेडाई (CREDAI) ने बताया कि यह साझेदारी नौकरी प्लेसमेंट को बढ़ावा देगी और आधुनिक निर्माण प्रथाओं, जैसे कि ग्रीन बिल्डिंग तकनीक को अपनाएगी.
कौशल से सशक्तिकरण
CREDAI के नए अध्यक्ष शेखर जी पटेल ने कहा, 'इंडस्ट्री से जुड़े कौशल के साथ कार्यबल को सशक्त करना बहुत जरूरी है. इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी, गुणवत्ता सुधरेगी और ग्लोबल स्टैंडर्ड बने रहेंगे. एनएसडीसी (NSDC) और QCI के साथ हमारा सहयोग एक मजबूत प्रतिभा विकास प्रणाली बनाएगा. यह देश के रियल एस्टेट सेक्टर को प्रतिस्पर्धी और भविष्य के लिए तैयार रखेगा.' CREDAI के चेयरमैन बोमन ईरानी ने कहा, 'हमारा ध्यान CREDAI को नवाचार और जिम्मेदार शहरीकरण के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में मजबूत करना होगा. हम डेवलपर्स और होमबायर्स दोनों के हितों को बनाए रखेंगे.' इस समझौते से रियल एस्टेट क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी और श्रमिकों को बेहतर अवसर मिलेंगे.
रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए महत्व
यह करार रियल एस्टेट और निर्माण क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम है. इससे न केवल श्रमिकों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उनकी योग्यता को प्रमाणन के माध्यम से मान्यता भी दी जाएगी. ग्रीन बिल्डिंग और आधुनिक तकनीकों पर ध्यान देने से पर्यावरण के अनुकूल निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे युवाओं को लाभ होगा. CREDAI, NSDC और QCI की यह साझेदारी रियल एस्टेट क्षेत्र में कौशल विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. यह भारत को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा. प्रशिक्षित और प्रमाणित श्रमिकों की उपलब्धता से निर्माण की गुणवत्ता में सुधार होगा और परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी.
इससे पहले शेखर जी पटेल को रियल एस्टेट सेक्टर की शीर्ष संस्था क्रेडाई का नया अध्यक्ष बनाया गया. क्रेडाई देशभर के 13,000 से ज्यादा अधिक रियल एस्टेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. क्रेडाई ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद स्थित रियल एस्टेट कंपनी गणेश हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी पटेल 2025-27 की अवधि के लिए क्रेडाई के नए अध्यक्ष बने हैं. वह मुंबई स्थित लिस्टेड कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड के सीएमडी बोमन ईरानी की जगह लेंगे. ईरानी अब क्रेडाई-नेशनल के चेयरमैन बन गए हैं.