कर्जमुक्त होने की ओर बढ़ी ये रियल एस्टेट कंपनी, चुकाया ₹1130 करोड़ का लोन
Advertisement
trendingNow12701076

कर्जमुक्त होने की ओर बढ़ी ये रियल एस्टेट कंपनी, चुकाया ₹1130 करोड़ का लोन

रियल एस्टटे की नामी कंपनी M3M ग्रुप अपने कर्ज को बोझ कम कर रही है. लोन को लेकर विवादों में रह चुकी ये रियल एस्टेट कंपनी कर्ज को करने में जुटी है . कंपनी ने इंडियाबुल्स का 1130 करोड़ रुपये का लोन चुका दिया है.

 कर्जमुक्त होने की ओर बढ़ी ये रियल एस्टेट कंपनी, चुकाया ₹1130 करोड़ का लोन

M3M group: रियल एस्टटे की नामी कंपनी M3M ग्रुप अपने कर्ज को बोझ कम कर रही है. लोन को लेकर विवादों में रह चुकी ये रियल एस्टेट कंपनी कर्ज को करने में जुटी है . कंपनी ने इंडियाबुल्स का 1130 करोड़ रुपये का लोन चुका दिया है. वहीं ये भी कहा है कि बाकी के 170 करोड़ के लोन को वो जून 2025 तक चुका देगी.  

एम3एम का कर्ज

रियल एस्टेट कंपनी एम3एम की दिल्ली-एनसीआर में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. रियल एस्टेट कंपनी एम3एम ग्रुप ने पानीपत में एक टाउनशिप के विकास के लिए इंडियाबुल्स से लिए गए लगभग 1,130 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है.  उसकी आने वाली तिमाही में बाकी राशि का भी भुगतान करने की योजना है. गुरुग्राम मुख्यालय वाली कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वह वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स के पूरे 1,300 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान कर देगी.

एम3एम इंडिया ने हरियाणा के पानीपत में 337 एकड़ की टाउनशिप परियोजना की खरीद और विकास के लिए इंडियाबुल्स से यह ऋण लिया था. एम3एम इंडिया के अध्यक्ष रॉबिन मंगला ने कहा हमने इस कर्ज की 802 करोड़ रुपये की राशि पहले ही चुका दी है और 31 मार्च, 2025 को 331 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 167 करोड़ रुपये की बकाया राशि भी वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में चुका दी जाएगी जिससे समूह कर्ज-मुक्त हो जाएगा.  एम3एम समूह ने उत्तर भारत में 36 परियोजनाएं पूरी की हैं और कई अन्य परियोजनाएं विकसित कर रहा है. इसके पास गुरुग्राम, नोएडा और पानीपत में 3,000 एकड़ का भूमि बैंक है. भाषा 

 

Trending news

;