एम3एम ग्रुप की कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका ने गुरुग्राम के सेक्टर-69 में ‘ट्रंप रेजिडेंस’ प्रोजेक्ट शुरू किया है. कुल 288 यूनिट वाले इस प्रोजेक्ट का कुल सेलेबल एरिया 12 लाख वर्ग फीट है.
Trending Photos
Real Estate News: रियल एस्टेट कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स गुरुग्राम में ‘ट्रंप’ ब्रांड के तहत करीब 2,200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अल्ट्रा-लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलेप करेंगी. एम3एम ग्रुप की कंपनी स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका ने गुरुग्राम के सेक्टर-69 में ‘ट्रंप रेजिडेंस’ प्रोजेक्ट शुरू किया है. कुल 288 यूनिट वाले इस प्रोजेक्ट का कुल सेलेबल एरिया 12 लाख वर्ग फीट है. भारत, अमेरिका के बाहर ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन गया है.
कुल लागत करीब 2200 करोड़ रुपये की होगी
साल की शुरुआत में जनवरी के महीने में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. जिसके बाद भारत में ट्रंप ब्रांड के दूसरे प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है. भारत में ट्रंप ब्रांड की आधिकारिक प्रतिनिधि मुंबई स्थित ट्रिबेका डेवलपर्स ने कहा कि इन डील पर छह से आठ महीने पहले ही साइन किए गए थे. स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के को-फाउंडर पंकज बंसल ने कहा, 'हम गुरुग्राम में ‘ट्रंप रेजिडेंस’ प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं. इसकी कुल लागत करीब 2,200 करोड़ रुपये होगी.'
देश में ट्रंप ब्रांड का छठा प्रोजेक्ट
उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पांच साल में पूरी होगी. इस प्रोजेक्ट की बिक्री क्षमता करीब 3,500 करोड़ रुपये आंकी गई है. स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स इस हाउसिंग प्रोजेक्ट का निर्माण करेगी, जबकि भारत में ट्रंप ब्रांड की आधिकारिक प्रतिनिधि ट्रिबेका डेवलपर्स डिजाइन, मार्केटिंग, बिक्री और पीएमसी (PMC) का जिम्मा देखेगी. यह ट्रंप ब्रांड की गुरुग्राम में दूसरे हाउसिंग प्रोजेक्ट और देश में छठा प्रोजेक्ट है.
गुरुग्राम में पहली ट्रंप परियोजना विकसित करने वाला एम3एम ग्रुप इस महीने से कब्जा देना शुरू कर देगा. बंसल ने बताया कि कंपनी इस प्रोजेक्ट को 27,000 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से पेश कर रही है. एक अपार्टमेंट की कीमत आठ करोड़ रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये तक है. इस परियोजना में 51 मंजिल के दो टावर होंगे. इनकी ऊंचाई करीब 200 मीटर होगी. (इनपुट भाषा)