'तुम सिर्फ एक...', ट्रेनिंग सेशन में अचानक किस पर भड़क उठे गौतम गंभीर, सबके सामने हड़काया, Video से मचा तहलका
Advertisement
trendingNow12859992

'तुम सिर्फ एक...', ट्रेनिंग सेशन में अचानक किस पर भड़क उठे गौतम गंभीर, सबके सामने हड़काया, Video से मचा तहलका

Gautam Gambhir vs Oval Groundsman: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा. मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. उसने लीड्स और लॉर्ड्स में दो मुकाबले जीते. भारत को बर्मिंघम में एक जीत मिली है.

'तुम सिर्फ एक...', ट्रेनिंग सेशन में अचानक किस पर भड़क उठे गौतम गंभीर, सबके सामने हड़काया, Video से मचा तहलका

Gautam Gambhir vs Oval Groundsman: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां मुकाबला ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा. मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. उसने लीड्स और लॉर्ड्स में दो मुकाबले जीते. भारत को बर्मिंघम में एक जीत मिली है. अब उसे सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के लिए आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. इस मुकाबले से पहले एक बड़ी घटना ओवल में देखने को मिली. भारतीय कोच गौतम गंभीर ने ओवल के ग्राउंड्समैन को जमकर फटकारा.

क्यूरेटर पर भड़के गंभीर

गंभीर और लंदन के ओवल मैदान के हेड ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर ने क्यूरेटर से एक घटना को लेकर कहा, ''आप हमें मत बताओ कि क्या करना है.'' उनके अलावा बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भी फोर्टिस से बात की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में गंभीर को काफी गुस्से में देखा जा सकता है.

गंभीर ने क्या कहा?

वीडियो भारत के वैकल्पिक अभ्यास सत्र का है. इसमें गंभीर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''जो रिपोर्ट करना चाहते हो करो...तुम सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हो.'' इस लाइन को वीडियो में लगातार दोहराया गया. गंभीर ने ग्राउंड्समैन को उंगली उठाई जा रही है. बहस का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पिछले कुछ हफ्तों से यह सीरीज लगातार गरमाती जा रही है. हाल ही में ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले टेस्ट में बेन स्टोक्स द्वारा रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को ड्रॉ की पेशकश ने एक बड़ा विवाद देखने को मिला था.

 

 

पिच क्यूरेटर का जवाब

इस घटना के बाद ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने अपने बचाव में कहा, ''आने वाला मैच काफी बड़ा है. उनका (गौतम गंभीर) खुश रहना या न रहना मेरा काम नहीं है. मैं आज से पहले उनसे कभी नहीं मिला. आपने देखा कि आज सुबह वह कैसे थे. कोई बात नहीं, मैं ठीक हूं. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है...''

 

 

ये भी पढ़ें: बेइज्जती के बाद सफाई...रवींद्र जडेजा से 'हैंड शेक कांड' पर बेन स्टोक्स ने डाली मिट्टी, ड्रॉ के बाद आया होश

गौतम गंभीर पर जीत का दबाव

मैनचेस्टर ड्रॉ रहा और इंग्लैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत के पास इसे बराबर करने का मौका है और गंभीर दबाव में हैं. उन्होंने कोच के तौर पर अब तक 14 टेस्ट में केवल चार जीत देखी है. सोमवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के साथ टीम की बैठक में गंभीर ने कहा, ''पिछले पांच हफ्ते दोनों देशों के लिए वास्तव में रोमांचक रहे हैं. मुझे यकीन है कि जिस तरह का क्रिकेट प्रदर्शित किया गया है, उसने हर क्रिकेट प्रेमी को गर्व महसूस कराया है. दोनों टीमों ने बहुत सारे प्रहार किए और हर इंच के लिए लड़ाई लड़ी. हमारे पास एक और हफ्ता है. एक अंतिम धक्का देना है. अपने देश को गौरवान्वित करने का एक अंतिम अवसर. जय हिंद.''

ये भी पढ़ें: BCCI ऑफिस में किसने की चोरी? लाखों का सामान ले उड़ा ये शख्स, जर्सियों पर बोला धावा

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर-
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;