बर्मिंघम टेस्ट में खराब अंपायरिंग को लेकर मचा बवाल, इंग्लिश गेंदबाज ने इन फैसलों पर उठाई उंगली
Advertisement
trendingNow12824818

बर्मिंघम टेस्ट में खराब अंपायरिंग को लेकर मचा बवाल, इंग्लिश गेंदबाज ने इन फैसलों पर उठाई उंगली

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में बुधवार (2 जुलाई) को शुरू हुआ. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग की.

बर्मिंघम टेस्ट में खराब अंपायरिंग को लेकर मचा बवाल, इंग्लिश गेंदबाज ने इन फैसलों पर उठाई उंगली

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में बुधवार (2 जुलाई) को शुरू हुआ. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग की. गिल ने नाबाद 114 रन बनाए. यशस्वी ने 87 रन की पारी खेली. मैच के पहले दिन अंपायरों के कुछ फैसलों पर विवाद हुए. इस पर इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने आपत्ति जताई है.

यशस्वी और नायर को मिला फायदा

वोक्स ने पहले दिन 21 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट ले लिया. वोक्स की गेंद पर यशस्वी जायसवाल एक एलबीडब्ल्यू अपील में बच गए. अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. रीप्ले में गेंद उनके ऑफ-स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूती हुई दिखाई दी. थोड़ी देर बाद करुण नायर भी एलबीडब्ल्यू से बच गए जब गेंद उनके पैड पर लगी और उन्होंने कोई शॉट नहीं खेला था. नायर ने 50 गेंदों में 31 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: ​दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, चैंपियन कप्तान बाहर, भारत के 4 खिलाड़ियों की एंट्री

यह निराशाजनक है: क्रिस वोक्स

दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस वोक्स ने कहा, ''हां, यह वास्तव में निराशाजनक है. ये ऐसे फैसले हैं जो आपके पक्ष में जा सकते हैं, लेकिन यह वही खेल है जो हम खेलते हैं और हम आगे बढ़ते हैं.'' भारत ने 85 ओवरों के बाद 5 विकेट पर 310 रन के ठोस स्कोर के साथ दिन का अंत किया. ऋषभ पंत (25 रन) और नीतीश रेड्डी के जल्दी आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने नाबाद 99 रन की साझेदारी की.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने तो सनसनी मचा दी...रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, सुनील गावस्कर भी रह गए पीछे, 35 साल में पहली बार हुआ ऐसा

वोक्स को वापसी की उम्मीद

भारत के मजबूत वापसी के बावजूद क्रिस वोक्स का मानना है कि अगर इंग्लैंड दूसरे दिन जल्दी जडेजा-गिल की साझेदारी को तोड़ पाता है तो वे मुकाबले में वापस आ जाएंगे. वोक्स ने कहा, ''यह अभी भी एक अच्छी पिच है. अगर आप सही क्षेत्रों में गेंद डालते हैं तो इसमें काफी कुछ है. हमने नियमित अंतराल पर विकेट लिए हैं. अगर हम कल इस साझेदारी को जल्दी तोड़ सकते हैं, तो हम अभी भी खेल में हैं.''वोक्स ने गिल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ''यह एक शानदार शतक था. उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा किया. उन्होंने दबाव को झेलने और फिर फायदा उठाने में कामयाबी हासिल की.''

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;