IPL 2025 Winner: कोहली का सपना पूरा... पहली बार IPL चैंपियन बनी RCB, पंजाब के शेरों को चित कर उठाई ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow12785747

IPL 2025 Winner: कोहली का सपना पूरा... पहली बार IPL चैंपियन बनी RCB, पंजाब के शेरों को चित कर उठाई ट्रॉफी

IPL 2025 Winner: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब जीत लिया है. आईपीएल के 18वें सीजन यानी 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मात देकर ट्रॉफी उठाई.

IPL 2025 Winner: कोहली का सपना पूरा... पहली बार IPL चैंपियन बनी RCB, पंजाब के शेरों को चित कर उठाई ट्रॉफी

RCB Won IPL 2025: विराट कोहली का सपना पूरा हो चुका है... 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का खिताब जीत लिया है. आईपीएल के 18वें सीजन यानी 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मात देकर ट्रॉफी उठाई. जीत के बाद विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू नजर आए. साथी खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली की 43 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 184 रन ही बना सके और 6 रन से मुकाबला गंवा दिया. आरसीबी अपने चौथे फाइनल में पहला खिताब उठाने में कामयाब रही. वहीं, पंजाब किंग्स को दूसरी बार फाइनल में शिकस्त मिली है और उसका पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतजार जारी है.

विराट कोहली के छलके आंसू

आरसीबी की जीत तय होते ही विराट कोहली की आंखों में खुशी के आंसू दिखे. उन्होंने अपने इमोशन को रोकने की बजाय उन्हें बाहर आने भी दिया. ऐसा हो भी क्यों न... आईपीएल के पहले ही सीजन से वह इसी टीम के साथ हैं. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके. अब जब आरसीबी ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठा ली है तो जश्न तो बनता है.

विराट ने खेली संयमित पारी

आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसमें विराट कोहली की 43 रन की पारी का बड़ा अहम रोल रहा. उन्होंने भले ही धीमी पारी खेली, लेकिन अगर वह एक छोर संभाले न रखते तो शायद आरसीबी की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह जाती. ओपनिंग करने आए विराट पारी के 15वें ओवर तक एक छोर पर बने रहे. उनकी 35 गेंदों की पारी में 3 चौके शामिल रहे. उनके अलावा मयंक अग्रवाल (24), कप्तान रजत पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्टोन (25) और जितेश शर्मा (24) ने छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. फिल साल्ट ने 16 रन बनाए.

गेंदबाजों ने आरसीबी को जीत का पहुंचाया

190 रनों को सफलतापूर्वक डिफेंड करने का काम आरसीबी के गेंदबाजों ने किया. सबसे अहम योगदान दिया क्रुणाल पांड्या ने. अपने चार ओवर की गेंदबाजी में क्रुणाल ने सिर्फ 17 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने जोश इंग्लिस (39) और प्रभसिमरन सिंह (26) के दो बड़े विकेट लिए. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट लिए. इस अनुभवी गेंदबाज ने दो विस्फोटक और मैच पलटने की काबिलियत रखने वाले बल्लेबाजों को निपटाने का काम किया. नेहल वढेरा (15) और मार्कस स्टोइनिस (6) उनका शिकार बने. यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड ने भी एक-एक विकेट लेकर आरसीबी को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया.

बेकार गई शशांक की पारी

शशांक सिंह ने आखिरी ओवर तक पंजाब किंग्स की जीत की उम्मीदें जरूर कायम रखीं, लेकिन उन्हें साथ नहीं मिला, जिसके चलते श्रेयस अय्यर की टीम ट्रॉफी उठाने से 6 रन दूर रह गई. उन्होंने 30 गेंदों में 61 रन की नाबाद तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. पंजाब के लिए शशांक के अलावा जोश इंग्लिस ने 39 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 26 रन और प्रियांश आर्य 24 रन बनाकर चलते बने. कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला. वह सिर्फ एक रन ही बना पाए. इससे पहले पंजाब के गेंदबाजों ने आरसीबी को 200 रनों का टोटल छूने से पहले रोका था. अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने 3-3 विकेट लिए. बाकी गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली.

About the Author
author img
शिवम उपाध्याय

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में करियर शुरू किया. खेलों में रुचि पत्रकारिता की पिच तक खींच लाई. अलग-अलग एंगल से खेल की खबरें कवर करने का अनुभव. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;