रोहित से अब कोई नहीं पूछेगा क्यों लिया संन्यास... पत्नी के सामने कही दिल की बात, अब कोहली के जवाब का इंतजार
Advertisement
trendingNow12812959

रोहित से अब कोई नहीं पूछेगा क्यों लिया संन्यास... पत्नी के सामने कही दिल की बात, अब कोहली के जवाब का इंतजार

Rohit Sharma: रोहित शर्मा, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास के सवाल पर भड़क उठे थे. लेकिन महज 3 महीने बाद ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा के 5 दिन बाद ही स्टार विराट कोहली ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. दोनों के संन्यास सवालों के घेरे में रहे. लेकिन अब हिटमैन ने चुप्पी तोड़ दी है. 

 

Rohit sharma and Virat kohli
Rohit sharma and Virat kohli

Rohit Sharma: रोहित शर्मा, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास के सवाल पर भड़क उठे थे. लेकिन महज 3 महीने बाद ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रोहित शर्मा के 5 दिन बाद ही स्टार विराट कोहली ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. दोनों के संन्यास सवालों के घेरे में रहे और सोशल मीडिया पर खलबली देखने को मिली. रोहित-कोहली ने महज एक इंस्टाग्राम पोस्ट से संन्यास का ऐलान किया. जिसके बाद सभी को उनके जवाब का इंतजार था. रोहित शर्मा ने टेस्ट रिटायरमेंट का दर्द अपनी पत्नी के सामने खोल दिया है, लेकिन अब सभी को विराट के जवाब का इंतजार है. 

कोहली ने छोड़े 10 हजार रन

रोहित शर्मा ने आईपीएल के बीच इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली थी. लेकिन फैंस को तगड़ा झटका विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर लगा क्योंकि उन्होंने टेस्ट में 10 हजार रन के सपने की ही कब्र खोद दी. इंग्लैंड दौरे पर 10 हजार रनों की उपलब्धि हासिल करने का गोल्डन चांस कोहली के पास था. इसके बावजूद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने कप्तान होते हुए भी खुद को एक मैच से ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद ही संन्यास के चर्चे तेज हो गए थे, लेकिन फिर उन्होंने इसे खारिज किया था. लेकिन फिर अचानक रिटायरमेंट लिया, अब इसपर खुलकर बात की है.

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ 'हू इज द बॉस' यूट्यूब शो में पहुंचे जिसकी होस्ट हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा हैं. हिटमैन ने यहां कहा, 'मुझसे दो-तीन इंटरव्यू में सवाल किया गया कि आपको किस बात का अफसोस है. मैंने कहा कि अफसोस किस बात का होगा. अगर मैं अपनी लाइफ को 25 पीछे सोचूं तो मैं देखता हूं कि मेरी जिंदगी कैसी थी. उस वक्त मैं ये सोच भी नहीं सकता था कि इतनी उपलब्धियों और इतनी पहचान के साथ आज यहां बैठा रहूंगा.'

ये भी पढे़ं... मांजरेकर को क्या हो गया... बुमराह के शोर के बीच इस गेंदबाज को बताया खूंखार, बताया सिराज से भी बेहतर

रिटायरमेंट पर क्या कहा?

रोहित ने रिटायरमेंट पर कहा, 'भगवान ने जो भी दिया है, उससे मैं संतुष्ट हूं. मुझे पता है लोग फिर पूछेंगे कि आप ये अचीव कर सकते थे. आपने ये क्यों नहीं किया, वो क्यों नहीं किया. जितना लिखा हुआ है, उतना ही मिलना है. तो ये मेरे लिए लिखा हुआ था और इतना मुझे भगवान ने दिया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं.'

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;