रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, IPL में विराट कोहली के इस महान रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Advertisement
trendingNow12780278

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, IPL में विराट कोहली के इस महान रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

रोहित शर्मा IPL के इतिहास में 7,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में शुक्रवार को रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली और यह उपलब्धि हासिल की.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, IPL में विराट कोहली के इस महान रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

रोहित शर्मा IPL के इतिहास में 7,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में शुक्रवार को रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली और यह उपलब्धि हासिल की. एलिमिनेटर जैसे अहम मैच में बैटिंग के लिए उतरे रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था और 81 रन की धमाकेदार पारी खेली.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा इस पारी की बदौलत विराट कोहली के बाद आईपीएल में 7,000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा ने 50 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली. रोहित का यह आईपीएल का 47वां अर्धशतक था. इस पारी के दौरान 43वां रन बनाते ही रोहित ने 7,000 रन का जादुई आंकड़ा छू लिया. रोहित शर्मा ने अपने 271वें मैच की 266वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की.

'हिटमैन' के नाम अब तक कितने रन

रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का आगाज 2008 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए किया था. वह 2011 से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. साल 2008 से अब तक खेले 271 मैचों की 266 पारियों में रोहित 7,038 रन बना चुके हैं. इस दौरान दो शतक और 47 अर्धशतक उनके नाम हैं.

मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके रोहित शर्मा

सफल बल्लेबाज के साथ-साथ रोहित शर्मा का नाम आईपीएल के सफलतम कप्तानों में शुमार हैं. वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने 2008 से अब तक आरसीबी के लिए खेलते हुए 266 मैचों की 258 पारियों में 8 शतक और 63 अर्धशतक लगाते हुए 8,618 रन बनाए हैं.

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली - 8618 रन

2. रोहित शर्मा - 7038 रन

3. शिखर धवन - 6769 रन

4. डेविड वॉर्नर - 6565 रन

5. सुरेश रैना - 5528 रन

About the Author
author img
तरुण वर्मा

तरुण वर्मा मौजूदा समय में Zee News Hindi Digital की पिच पर खबरों के चौके-छक्के लगा रहे हैं. तरुण वर्मा किसी भी मैच का बारीकी से विश्‍लेषण करने में माहिर हैं. त...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;