बचपन में माता-पिता नहीं दे पाते थे 275 रुपए की स्कूल फीस, आज करोड़ों में है रोहित शर्मा की प्रॉपर्टी
Advertisement
trendingNow12764002

बचपन में माता-पिता नहीं दे पाते थे 275 रुपए की स्कूल फीस, आज करोड़ों में है रोहित शर्मा की प्रॉपर्टी

एक समय ऐसा था जब रोहित शर्मा का परिवार उनके स्कूल की फीस भरने में भी असमर्थ था और अब 'हिटमैन' करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. बचपन में एक वक्त पर रोहित शर्मा के माता-पिता 275 रुपये की स्कूल फीस का भुगतान भी नहीं कर सकते थे.

बचपन में माता-पिता नहीं दे पाते थे 275 रुपए की स्कूल फीस, आज करोड़ों में है रोहित शर्मा की प्रॉपर्टी

एक समय ऐसा था जब रोहित शर्मा का परिवार उनके स्कूल की फीस भरने में भी असमर्थ था और अब 'हिटमैन' करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. बचपन में एक वक्त पर रोहित शर्मा के माता-पिता 275 रुपये की स्कूल फीस का भुगतान भी नहीं कर सकते थे. रोहित शर्मा के पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म के स्टोरहाउस में केयरटेकर का काम करते थे. रोहित शर्मा के पिता की कमाई काफी कम थी, जिसकी वजह से वे मुंबई के बोरीवली इलाके में अपने दादा-दादी और अंकल के साथ रहते थे.

बचपन में माता-पिता नहीं दे पाते थे स्कूल फीस

रोहित शर्मा ने साल 1999 में अपने अंकल के पैसों से क्रिकेट कैम्प ज्वाइन किया, जहां उनकी मुलाकात दिनेश लाड से हुई, जो उनके क्रिकेट कोच बन गए. रोहित शर्मा के क्रिकेट में टैलेंट को देखते हुए कोच दिनेश लाड ने उन्हें स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ज्वाइन करने के लिए कहा था. रोहित शर्मा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पैरेंट्स उस वक्त उनकी स्कूल फीस भरने में असमर्थ थे. इसके बाद कोच दिनेश लाड ने स्कूल मैनेजमेंट से बात करके उनकी फीस माफ करा दी.

नहीं कर सकते थे 275 रुपये का भुगतान

रोहित के कोच दिनेश लाड ने भी एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'रोहित शर्मा के अंकल ने मुझे बताया कि जिस स्कूल में वह पढ़ रहे थे, वहां केवल 30 रुपये का शुल्क लिया जाता था, और वे 275 रुपये का भुगतान नहीं कर सकते थे. तब मैंने स्कूल के निदेशक से रोहित शर्मा की फीस माफ करने का अनुरोध किया था. निर्देशक ने मुझसे पूछा कि मैं इस छात्र की मदद क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैं जानता था कि वह प्रतिभाशाली है और अच्छा क्रिकेट खेलता है.'

आज करोड़ों में है रोहित शर्मा की प्रॉपर्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में रोहित शर्मा की नेटवर्थ लगभग 214 करोड़ रुपए है, जो वह क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस और अलग-अलग ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाते हैं. रोहित शर्मा एडिडास जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांड के साथ-साथ सीएट और रसना जैसे घरेलू ब्रांड के भी ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. रोहित शर्मा ने ओरल-बी इंडिया, स्विगी, इक्सिगो, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, हुब्लोट, न्यू एरा, एरिस्टोक्रेट बाय वीआईपी और आईआईएफएल फाइनेंस के साथ काम किया है. मैच फीस, BCCI कॉन्ट्रैक्ट और IPL की कमाई के अलावा, रोहित शर्मा के पास एक प्रभावशाली निवेश पोर्टफोलियो है.

शानदार कारों का कलेक्शन

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, रोहित शर्मा के पास रैपिडोबोटिक्स और वीरूट्स वेलनेस सॉल्यूशंस जैसे स्टार्टअप में निवेश करके ₹89 करोड़ का संचयी निवेश है. मुंबई में उनकी क्रिककिंगडम नाम से एक क्रिकेट अकादमी भी है. रोहित शर्मा के पास शानदार कारों का कलेक्शन भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा के पास ₹4.18 करोड़ की लेम्बोर्गिनी उरुस, ₹1.50 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, ₹1.79 करोड़ की मर्सिडीज जीएलएस 400 डी, ₹1.79 करोड़ की बीएमडब्ल्यू एम5 और ₹2.80 करोड़ की रेंज रोवर एचएसई एलडब्ल्यूबी है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;