सिर पर पहना कांटों का ताज...फिर झेली आलोचना, अब रोहित शर्मा-अनिल कुंबले से बेहतर शुभमन गिल का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12869214

सिर पर पहना कांटों का ताज...फिर झेली आलोचना, अब रोहित शर्मा-अनिल कुंबले से बेहतर शुभमन गिल का रिकॉर्ड

Shubman Gill Captaincy Record: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके बारे में काफी कुछ लिखा जा रहा है और भविष्य का बेहतरीन कप्तान बताया जा रहा है. गिल की टीम ने इंग्लैंड को सीरीज जीतने से रोक दिया.

सिर पर पहना कांटों का ताज...फिर झेली आलोचना, अब रोहित शर्मा-अनिल कुंबले से बेहतर शुभमन गिल का रिकॉर्ड

Shubman Gill Captaincy Record: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके बारे में काफी कुछ लिखा जा रहा है और भविष्य का बेहतरीन कप्तान बताया जा रहा है. गिल की टीम ने इंग्लैंड को सीरीज जीतने से रोक दिया. बर्मिंघम के हेडिंग्ले में पहली बार टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में सफलता मिली. उसके बाद ओवल में खेले गए आखिरी मुकीबले में जीत मिली. भारत लीड्स और लॉर्ड्स में हारा था. मैनचेस्टर में मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.

गिल को कप्तान बनाए जाने पर हुआ था हंगामा

दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद जब शुभमन गिल को टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई तो हंगामा मच गया था. लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को निशाने पर ले लिया था. गिल के आलोचकों का कहना था कि जसप्रीत बुमराह या केएल राहुल को यह मौका मिलना चाहिए थे. भारतीय क्रिकेट में कप्तानी किसी कांटे के ताज से कम नहीं है. 140 करोड़ लोगों की नजरें कप्तान पर होती हैं और प्रेशर काफी ज्यादा होता है.

गिल ने किया कमाल

गिल ने सभी आलोचकों को खामोश करते हुए कमजोर मानी जानी वाली टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई लड़ी. उनकी टीम हार नहीं मानी और कई बार दबाव में होने के बाद जोरदार वापसी की. शुभमन ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए.

ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly: अब कौन सा चुनाव लड़ने वाले हैं सौरव गांगुली? इस गद्दी पर 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' की नजर, फिर से बन जाएंगे बॉस

दिग्गजों से आगे गिल

गिल की कप्तानी में भारत ने सेना देशों में 5 में 2 मैच जीते हैं. उन्होंने सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में अजिंक्य रहाणे, कपिल देव, राहुल द्रविड़, बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली की बराबरी कर ली. इन सभी ने 2-2 टेस्ट मैच जीते थे. गिल ने 1-1 टेस्ट जीतने वाले रोहित शर्मा, अनिल कुंबले, अजीत वाडेकर और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: प्रेशर में भी बर्फ जैसे कूल केएल राहुल...तराजू पर था मैच और अचानक खेलने लगे थे 'फुटबॉल', अब वायरल हो गया Video

SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान

विराट कोहली- 7
मंसूर अली खान पटौदी- 3
महेंद्र सिंह धोनी- 3
अजिंक्य रहाणे- 2
शुभमन गिल- 2
कपिल देव- 2
राहुल द्रविड़-2
बिशन सिंह बेदी- 2
सुनील गावस्कर-2
सौरव गांगुली- 2
जसप्रीत बुमराह- 1
अनिल कुंबले- 1
रोहित शर्मा- 1
अजीत वाडेकर- 1

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;