Advertisement

Breaking 

alt
बिहार के यात्रियों को आज रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेनें मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल, राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली, दरभंगा से गोमती नगर (लखनऊ) और मालदा टाउन से गोमती नगर के बीच चलेंगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई ये ट्रेनें न केवल सस्ती होंगी, बल्कि लंबी दूरी के सफर को भी सुविधाजनक और सुरक्षित बनाएंगी. इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं, हाईटेक कोच और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. इस ट्रेन में पटना से दिल्ली तक का किराया 560 रुपए होगा.
Jul 18,2025, 13:04 PM IST
alt
Jul 4,2025, 10:30 AM IST
alt
Jun 14,2025, 10:39 AM IST
alt
May 26,2025, 20:11 PM IST
alt
May 9,2025, 8:03 AM IST
alt
May 7,2025, 12:02 PM IST
alt
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इमामों के बीच 46 मिनट लंबा उपदेश दिया। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमाम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था..जहां वक्फ कानून के खिलाफ उनका उपदेश मुख्य रूप से हिंदू-मुसलमान पर केंद्रित रहा।ममता बनर्जी के 46 मिनट के भाषण में करीब 3 हजार 2 सौ शब्द थे। लेकिन इन 3 हजार 2 सौ शब्दों में...ना तो चंदन दास का नाम था..और ना ही हरगोविंद दास का। जिनकी हत्या कट्टरपंथियों ने पांच दिन पहले मुर्शिदाबाद दंगे में कर दी थी।उन्होंने अपने संबोधन में सबसे ज्यादा 25 बार संविधान का जिक्र किया। 20 बार हिंदू और करीब 17 बार मुसलमान शब्द का इस्तेमाल किया। लेकिन हिंदू-म
Apr 16,2025, 23:22 PM IST
alt
Jan 29,2025, 9:56 AM IST
alt
एक वक्त था जब ममता कुलकर्णी विवादों से घिरीं रहती थीं अब संन्यास ले चुकी हैं. अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने भगवा वस्त्र धारण कर लिया है और वो अब किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्नर बन गई हैं. पहले उन्होंने संगम में पिंडदान किया फिर उनका पट्टाभिषेक हुआ. ममता ने काफी वक्त पहले ही संन्यास ले लिया था वो साध्वी का जीवन जी रही थी. ममता कुछ वक्त पहले ही 25 साल बाद भारत लौटी हैं. अब सबके मन में एक ही सवाल है कि महामंडलेश्नर किसे कहते हैं. तो बता दें कि हिंदू धर्म में महामंडलेश्वर एक ऐसा पद है, जिसे शंकराचार्य के बाद का स्थान दिया गया है. ये अखाड़ों में एक पद होता है. जिसे अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है.
Jan 25,2025, 7:48 AM IST
View More

Trending news

;