Advertisement

Shahjahanpur News Video 

alt
Video: शाहजहांपुर में तिलहर विधायक के निजी सचिव पर महिला सभासद ने मकान पर कब्जा का करने का आरोप लगाया है. साथ ही अब सभासद परिवार के साथ खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में धरने पर बैठीं हुईं हैं. अब आरोप लग रहा है कि महिला सभासद और उनके परिवार को पुलिस प्रशासन जबरने धरने से उठाना चाहता था, जिसके चलते धरनास्थल पर खूब नोक-झोंक और हंगामा हुआ. जिसका वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि निगोही थाना क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी संध्या सिंह सभासद हैं. उन्होंने एसपी को पत्र देकर बताया कि उन्होंने निगोही में जमीन खरीदकर बैनामा कराया था. इस पर चार दुकानों और मकान का निर्माण कराया था.
Jun 17,2024, 8:38 AM IST

Trending news

;