Redmi के 25 हजार वाले स्मार्ट TV पर 54 प्रतिशत की ताबड़तोड़ छूट! मिनटों में होगी डील क्रैक
Advertisement
trendingNow12672304

Redmi के 25 हजार वाले स्मार्ट TV पर 54 प्रतिशत की ताबड़तोड़ छूट! मिनटों में होगी डील क्रैक

Redmi के 25 हजार वाले स्मार्ट TV पर 54 प्रतिशत की ताबड़तोड़ डिस्काउंट मिल रहा है. आप मिनटों में इस डील को क्रैक कर सकते हैं, जानिए टीवी में क्या-क्या फीचर्स मौजूद हैं?

symbolic picture
symbolic picture

Discount on Redmi Smart TV: अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी लेने का प्लान कर रहे हैं तो सही समय आ गया है. Redmi के स्मार्ट टीवी पर जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत आधे से भी कम हो गई है.

Redmi का ये स्मार्ट टीवी F सीरीज का Redmi Xiaomi 80 cm (32 inches) F Series HD Ready Smart LED Fire TV है. जो की बेहद कम कीमत पर आपको मिल सकता है. 

Redmi  F Series HD स्मार्ट टीवी डिस्काउंट ऑफर

दरअसल, ई-कॉर्मस साइट अमेजन के जरिए आप इस टीवी को बेहद किफायती दाम में खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 54 प्रतिशत डिस्काउंट रेट पर मिल रहा है.

Redmi  F Series HD स्मार्ट टीवी ऑफर

इतना ही नहीं इस स्मार्ट टीवी को आप 557 रुपये की शुरूआती EMI पर भी खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी 24,999 रुपये में अमेजन पर लिस्टेड है. डिस्काउंट के बाद यानी 54 प्रतिशत छूट के बाद ये स्मार्ट टीवी आपको 11,490 रुपये में मिल जाएगा.

Redmi  F Series HD स्मार्ट टीवी फीचर्स 

ये स्मार्ट टीवी 32 इंच का है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल बैंड वाई-फाई (2.4 गीगाहर्ट्ज/ 5 गीगाहर्ट्ज) का सपोर्ट आपको इस स्मार्ट टीवी में मिलेगा.  गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट आपको इसमें मिल जाएंगे. हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट इस स्मार्ट टीवी में दिए गए हैं. 

ये स्मार्ट टीवी 20 वॉट का साउंड आउटपुट देता है. स्मार्ट टीवी बेजल-लेस स्क्रीन के साथ आता है.  एक साल की वारंटी आपको इस स्मार्ट टीवी पर मिल जाएगी.

 

ये भी पढ़िए 

WhatsApp Tips: खुद पहुंच जाएगा बॉस के पास 'Happy Holi' वाला मैसेज; जुगाड़ू ट्रिक दिलाएगी प्रमोशन!

Nothing 3a Vs 3a Pro: कितने अलग हैं दोनों फोन? कौन सा खरीदें? यहां जानिए 5 Points में

लॉक स्क्रीन करने के बाद भी Youtube पर बजेगा गाना! गदर काटने लॉन्च हुआ ये धांसू....

Trending news

;