चोरी हुआ Smartphone हो जाएगा कबाड़! Google ला रहा ऐसा धाकड़ फीचर
Advertisement
trendingNow12757350

चोरी हुआ Smartphone हो जाएगा कबाड़! Google ला रहा ऐसा धाकड़ फीचर

Google ने बताया कि Android 16 में Factory Reset Protection (FRP) को और मजबूत बनाया गया है, जिससे चोरी हुए मोबाइल फोन को रीसैट करके इस्तेमाल करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.

 

चोरी हुआ Smartphone हो जाएगा कबाड़! Google ला रहा ऐसा धाकड़ फीचर

Google ने हाल ही में I/O 2025 इवेंट से पहले “The Android Show: I/O Edition” का आयोजन किया, जहां उन्होंने पहली बार Android 16, Wear OS 6 और Gemini AI के कुछ नए फीचर्स की झलक दिखाई. इस शो में एक खास फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया – मोबाइल सुरक्षा और चोरी से बचाव. Google ने बताया कि Android 16 में Factory Reset Protection (FRP) को और मजबूत बनाया गया है, जिससे चोरी हुए मोबाइल फोन को रीसैट करके इस्तेमाल करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.

कैसे बनाएगा फोन को कबाड़?
अभी तक अगर कोई फोन चोरी हो जाता है और उसे रीकवरी मोड या Find My Device की मदद से रीसैट किया जाता है, तो वह फोन तभी दोबारा इस्तेमाल हो सकता है जब उसमें पहले वाला Google अकाउंट या स्क्रीन लॉक डाला जाए. हालांकि, पिछले कुछ सालों में चोरों ने इस सिस्टम को चालाकी से बायपास करना सीख लिया है. वे Setup Wizard को स्किप करके फोन को आंशिक रूप से एक्टिव कर लेते थे, जिससे उसे दूसरे हाथ के खरीदारों को बेचना आसान हो जाता था.

अब Android 16 में यह गड़बड़ी दूर करने के लिए FRP को और ज्यादा सख्त बनाया जा रहा है. अगर कोई चोर Setup Wizard को बायपास करने की कोशिश करेगा, तो सिस्टम अपने आप फिर से फैक्ट्री रीसैट करेगा और फिर से मालिक से Google अकाउंट या लॉक स्क्रीन का पासकोड मांगेगा.

दिखाई देगा ये मैसेज
इस नए अपडेट से फोन तब तक बिल्कुल बेकार (useless) रहेगा जब तक असली मालिक की जानकारी से लॉगिन न हो जाए. Google ने एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया, जिसमें लिखा था: “This device was reset but authentication failed during setup. To use this device, reset again and enter the device’s previous screen lock or Google Account credentials.” यानि जब तक पुराना अकाउंट या पासकोड नहीं डाला जाएगा, फोन में न तो इमरजेंसी कॉल कर पाएंगे और न ही कोई सेटिंग खोल पाएंगे.

Google ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह नया FRP फीचर Android 16 के पहले रिलीज में आएगा या फिर बाद के किसी अपडेट में.

इसके अलावा Google ने थीफ्ट प्रोटेक्शन के और भी कई फीचर्स की घोषणा की है. उदाहरण के लिए, Pixel और Samsung (One UI 7) डिवाइसेज में अभी जो Identity Check फीचर है – वह अब और ज्यादा Android 16 डिवाइसेज में लाया जाएगा. इस फीचर से अगर आपका पासवर्ड या पिन किसी को पता भी चल जाए, तब भी बिना एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन के फोन एक्सेस नहीं हो सकेगा.

Android 16 में OTP (One-Time Password) को भी सुरक्षित किया गया है. Google का कहना है कि “अगर सिस्टम को कोई खतरा महसूस होता है, तो लॉक स्क्रीन पर OTP नहीं दिखाया जाएगा और उसे सिर्फ फोन अनलॉक करने के बाद ही देखा जा सकेगा.”

Trending news

;