क्या शुरू होने वाला है BSNL 5G? मार्केट में आ गई SIM, ऐसे कर सकते हैं Online Book
Advertisement
trendingNow12728831

क्या शुरू होने वाला है BSNL 5G? मार्केट में आ गई SIM, ऐसे कर सकते हैं Online Book

BSNL की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इसके स्टोर्स पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. कई बार लोग समय पर सिम नहीं ले पाते. इस परेशानी को दूर करने के लिए BSNL ने ऑनलाइन सिम मंगाने की सुविधा शुरू की है.

क्या शुरू होने वाला है BSNL 5G? मार्केट में आ गई SIM, ऐसे कर सकते हैं Online Book

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब देशभर में अपनी 4G सेवा को तेजी से बढ़ा रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है कि मार्च 2025 तक 1 लाख 4G टावर लगाए जाएंगे. इनमें से 80,000 टावर अक्टूबर 2024 तक ही लग जाएंगे. इसके साथ ही सरकार मौजूदा 4G नेटवर्क के जरिए 5G सेवा भी शुरू करने की तैयारी कर रही है. यानी BSNL के यूजर्स को जल्द ही तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलेगा, वो भी बिना ज्यादा बदलाव के.

प्राइवेट कंपनियों के बढ़े दाम, BSNL की डिमांड बढ़ी
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी टेलिकॉम कंपनियों ने जब अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए, तो बहुत सारे ग्राहक BSNL की ओर बढ़ने लगे. सिर्फ आंध्र प्रदेश में जुलाई 2024 में 2.17 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों ने BSNL की सेवा को अपनाया. यह BSNL के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

BSNL स्टोर्स पर भीड़ और नई सुविधा
BSNL की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इसके स्टोर्स पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. कई बार लोग समय पर सिम नहीं ले पाते. इस परेशानी को दूर करने के लिए BSNL ने ऑनलाइन सिम मंगाने की सुविधा शुरू की है, जिसमें सिम कार्ड आपके घर पर 90 मिनट के अंदर पहुंच जाता है और वहीं पर KYC भी पूरी कर दी जाती है.

कैसे मंगाएं BSNL का सिम कार्ड ऑनलाइन?
अगर आप BSNL का नया 4G या भविष्य में 5G सिम लेना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
1. वेबसाइट पर जाएं: https://prune.co.in/
2. “Buy SIM Card” पर क्लिक करें और देश का चयन करें (India)
3. ऑपरेटर में BSNL चुनें और अपनी पसंद का पहला रिचार्ज प्लान (FRC) सेलेक्ट करें
4. अपनी जानकारी भरें और OTP से वेरीफाई करें
5. अपना एड्रेस दर्ज करें और स्क्रीन पर दिए निर्देशों को फॉलो करें

बस इतना करने के बाद आपका सिम कार्ड 90 मिनट के भीतर आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा और वहीं एक्टिवेशन और KYC भी हो जाएगी. BSNL का यह कदम खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो किफायती प्लान और तेज नेटवर्क चाहते हैं. साथ ही, घर बैठे सिम मंगाने की सुविधा इसे और ज्यादा आकर्षक बनाती है.

Trending news

;