अब Delete फोटो के लिए नहीं पड़ेगा पछताना... मोबाइल में फिर Save होगी सारी यादें, बस ये ट्रिक कर लें फॉलो
Advertisement
trendingNow12859028

अब Delete फोटो के लिए नहीं पड़ेगा पछताना... मोबाइल में फिर Save होगी सारी यादें, बस ये ट्रिक कर लें फॉलो

अगर आपकी फोटो गलती से डिलीट हो गई है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी इस समस्या को भी अब आसानी से हल किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे डिलीटेड फोटोज को रिकवर किया जा सकता है.

अब Delete फोटो के लिए नहीं पड़ेगा पछताना... मोबाइल में फिर Save होगी सारी यादें, बस ये ट्रिक कर लें फॉलो

आज के दौर में स्मार्टफोन हर किसी के पास है और इनके एडवांस फीचर्स ने रोजमर्रा के कामों को बेहद आसान बना दिया है. इन फोन कैमरों की क्वालिटी इतनी शानदार हो गई है कि लोग प्रोफेशनल फोटोग्राफी जैसी तस्वीरें खुद ही खींचने लगे हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि DSLR कैमरे से खींची गई हो. शादी, ट्रिप या कोई भी फंक्शन हो, हर पल कैमरे में कैद हो जाता है और फोन की गैलरी तस्वीरों से भर जाती है. मगर कभी-कभी एक छोटी सी गलती से फोटो डिलीट हो जाती है तो वो यादें खो जाने का मलाल लंबे टाइम तक रहता है.

यादें होती हैं तस्वीरें
फोटो के जरिए यादें संजोने का शौक आजकल हर किसी को है. कई लोगों के लिए तो उनके फोन की पूरी मेमोरी उन अनमोल लम्हों से भरी होती है. ऐसे में अगर कभी गलती से कोई तस्वीर डिलीट हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब इन्हें वापस लाया जा सकता है. तो चलिए, जानते हैं कि ये प्रक्रिया कैसे काम करती है.

Google का कर सकते हैं इस्तेमाल
Google का इस्तेमाल तो सभी करते हैं. ऐसे में अगर आपने अपने फोन में गूगल फोटोज का बैकअप ऑन रखा है तो आप आसानी से अपनी डिलीट की गई फोटोज को वापस हासिल कर सकते हैं. कोई भी फोटो परमानेंटली डिलीट होने से पहले 60 दिनों तक Google के ट्रैश सेक्शन में रहती है. इसलिए ध्यान रखें कि डिलीटेड फोटोज आप सिर्फ 60 दिनों के भीतर ही रीस्टोर कर सकते हैं. चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं किन तरीकों से हासिल कर सकते है फोटोज.

इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन पर Google फोटोज ऐप पर जाएं.
2. यहां स्क्रीन में नीचे की तरफ आपको Library ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप कर कर दीजिए.
3. इसके बाद Trash वाले फोल्डर को ओपन करें.
4. यहां से आप उन फोटोज सेलेक्ट कर लें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं.
5. फिर आपको Restore वाला ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आपको आपकी डिलीटेड फोटोज वापस मिल जाएंगी.

काम का है ये भी तरीका
हालांकि, अगर गूगल फोटोज के ऑप्शन से भी आपका काम नहीं बन पाया है तो घबराने की जरूरत नहीं हैं. डिलीटेड फोटोज रीस्टोर करने के और भी रास्ते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ रिकवरी ऐप्स डाउनलोड करनी पड़ेगी. चलिए इसे भी स्टेप बाय स्टेप समझते हैं.

1. सबसे पहले Google Play Store पर जाकर आप फोटो रिकवरी ऐप को डाउनलोड कर लें.
2. इस ऐप को अपने फोन के स्टोरेज के लिए एक्सेस दें.
3. अब उन फोटोज को सेलेक्ट कर लें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं.
4. फिर उस स्टोरेज लोकेशन को सेलेक्ट कर लें, जिसे स्कैन करना चाह रहे हैं.
5. इसके बाद स्कैन शुरू होगा. इसके खत्म होने का इंतजार करें बीच में ही इसे न रोकें.
6. अंत में वो सेलेक्ट कर लें जिन्हें रिकवर करना है. फिर Restore बटन पर टैप कर दें.

Trending news

;