Trending Photos
अगर आपके Android फोन की बैटरी अचानक बहुत तेजी से खत्म होने लगी है, तो इसका कारण Instagram ऐप हो सकता है. Google ने अब आधिकारिक तौर पर यह बात स्वीकार की है कि Instagram का मुख्य ऐप कुछ समय से Android डिवाइसेज पर जरूरत से ज्यादा बैटरी खपत कर रहा था, और यह बात पहले से ही कई यूजर्स को महसूस हो रही थी.
यूजर कर रहे शिकायत
Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनका फोन बहुत जल्दी बैटरी खो रहा है, और जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि Instagram ऐप बैकग्राउंड में बहुत ज्यादा बैटरी खा रहा है. कुछ लोगों ने इस समस्या से बचने के लिए Instagram के पुराने वर्जन पर लौटने की कोशिश की, लेकिन इससे समस्या हल नहीं हुई- उल्टा, कई बार फोन ओवरहीट भी होने लगा.
कुछ यूजर्स ने Instagram Lite ऐप का इस्तेमाल शुरू कर दिया और उन्होंने देखा कि उनकी बैटरी लाइफ काफी बेहतर हो गई. इससे ये साबित हुआ कि असली समस्या Instagram के मेन ऐप में ही थी.
बढ़ती शिकायतों को देखते हुए Google ने एक एडवाइजरी जारी की जिसका नाम है “Battery drain on Android devices”. इस पोस्ट में Google ने इस बात की पुष्टि की कि Instagram ऐप की वजह से यह समस्या हो रही है और अब इसका समाधान शुरू कर दिया गया है.
Google ने कहा. “आज से Instagram एक अपडेटेड ऐप रोल आउट कर रहा है जो Android डिवाइसेज पर बैटरी ड्रेन की समस्या को ठीक करेगा. कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास Instagram ऐप का लेटेस्ट वर्जन (build 382.0.0.49.84) हो.”
तुरंत करें अपडेट
इसलिए अगर आपका फोन बिना ज्यादा इस्तेमाल किए भी जल्दी बैटरी डाउन कर रहा है, तो तुरंत Google Play Store पर जाएं और Instagram ऐप को अपडेट करें. नए वर्जन के बाद आपकी बैटरी परफॉर्मेंस फिर से नॉर्मल होनी चाहिए और आपको बार-बार चार्जिंग की परेशानी से राहत मिलेगी. आज के दौर में जहां Instagram का इस्तेमाल बहुत आम है, वहां इस तरह की बैटरी से जुड़ी समस्याएं काफी परेशानी का कारण बन सकती हैं. अच्छी बात यह है कि समाधान उपलब्ध है, बस एक अपडेट की जरूरत है.