Cyber Crime Alert: पाकिस्तानी हैकर्स लोगों को निशाना बना रहे हैं. इन हैकर्स से आपको अलर्ट रहने की जरूरत है नहीं तो आपका सारा निजी डेटा चोरी हो सकता है. साथ ही इसे इंटरनेट पर लीक किया जा सकता है.
Trending Photos
Cyber Crime Alert: पहलगाम हमले ने देश को हिला कर रख दिया. वहीं हमले के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान बार-बार परमाणु हमले की धमकी दे रहा है.इसके अलावा पाकिस्तानी हैकर्स लोगों को निशाना बना रहे हैं.
PDF फाइल्स भेजकर सिस्टम को किया जा रहा हैक
दरअसल, पाकिस्तानी हैकर्स लोगों के कंप्यूटर, लैपटॉप में PDF फाइल्स भेज रहे हैं जिससे उनके सिस्टम को हैक किया जा सके. पाकिस्तानी टीम इंसेन पीके नाम के एक ग्रुप ने इंडियन आर्मी के कॉलेज की वेबसाइट पर गलत संदेश को भी पोस्ट किया है.
पहलगाम आतंकी हमला अपडेट टैगलाइन
पाकिस्तान हैकर्स लोगों को Pdf फाइलें भेज रहे हैं. इन Pdf फाइल्स में फिशिंग वेबसाइट के लिंक मौजूद है. शुरुआती नजर में ये सरकारी PDF फाइल जैसी लगती है. इसमें पहलगाम आतंकी हमला अपडेट टैगलाइन लिखा हुआ है.
पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा
जैसे ही यूजर्स Pdf पर क्लिक करते हैं तो उनका अकाउंट हैकर्स की ओर से हैक कर लिया जाता है. इस वजह से पर्सनल डेटा को लीक किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान का ट्रांसपेरेंट ट्राइब नाम का हैकर ग्रुप, भारत में CrimsomRAT है. जिससे फिशिंग अटैक हो रहे हैं.
पाकिस्तानी हैकर्स से कैसे बचें?
पाकिस्तानी हैकर्स से बचने के लिए यूजर्स को हर वक्त चौकन्ना रहने की जरूरत है. किसी भी PDF अटैचमेंट के सोर्स जांच किए बिना उस पर क्लिक नहीं करें. अपने मोबाइल या लैपटॉप पर एंटी वायरस का इस्तेमाल करें. इसके अलावा किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचें, फिर चाहे वह लिंक WhatsApp के जरिए आया हो या फिर SMS के जरिए.
ये भी पढ़िए
Vi यूजर्स के लिए आ गया नया प्लान; वैलिडिटी जानकर खुशी हो जाएगी दोगुनी!
190, 250 या 350 लीटर घर के लिए कौन सा फ्रिज बेस्ट; डील फाइनल करने से पहले जान लें