BSNL 5G सर्विस का क्या होगा नाम? जानें कौन करेगा नामकरण, हो गया खुलासा!
Advertisement
trendingNow12800097

BSNL 5G सर्विस का क्या होगा नाम? जानें कौन करेगा नामकरण, हो गया खुलासा!

BSNL 5G Service Name: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL, जो अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है, भी अपनी 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है. लेकिन, BSNL की 5G सर्विस का नाम क्या होगा. आइए आपको बताते हैं कि कौन इसका नामकरण करेगा. 

BSNL 5G सर्विस का क्या होगा नाम? जानें कौन करेगा नामकरण, हो गया खुलासा!

BSNL 5G: हाई स्पीड इंटरनेट की बात होती है तो सभी के ध्यान में 5G सर्विस का नाम आता है. आज यह काफी चर्चा में बनी हुई है. कई टेलीकॉम कंपनियों ने 5G इंटरनेट देना शुरू भी कर दिया है. अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL, जो अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है, भी अपनी 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही है. लेकिन, BSNL की 5G सर्विस का नाम क्या होगा. आइए आपको बताते हैं कि कौन इसका नामकरण करेगा. 

5G सर्विस के लिए जनता से मांगे नाम
BSNL ने अपनी आने वाली 5G सेवा के लिए जनता से नाम सुझाने को कहा है. BSNL ने X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में 13 जून शाम 5 बजे तक नाम भेजने को कहा था. 

BSNL ने अपनी 4G सर्विस के लिए पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर भरोसा किया है. इस वजह से कंपनी को अपनी 4G सर्विस के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. अब कंपनी 5G सर्विस का ट्रायल भी शुरू करने जा रही है ताकि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea से मिल रही चुनौती का सामना कर सके. सरकार ने BSNL और MTNL को फिर से खड़ा करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश करने का फैसला किया है.

1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का काम होगा पूरा
BSNL इस महीने अपने पहले चरण में 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा कर लेगा. पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित इन 1 लाख टावरों में से, पिछले महीने तक 93 हजार से ज्यादा टावर लग चुके थे. बचे हुए 7 हजार टावरों का काम इस महीने पूरा हो जाएगा.

1 लाख 4G मोबाइल टावर और लगेंगे
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में डीडी न्यूज को बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए और भी नए टावर लगाए जाएंगे. इसके अलावा केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में कहा कि BSNL अपनी कनेक्टिविटी सुधारने के लिए दूसरे चरण में 1 लाख और नए 4G मोबाइल टावर लगाएगा. दूरसंचार विभाग (DoT) 1 लाख टावर लगने के बाद BSNL की 4G सर्विस के अगले चरण को कैबिनेट से मंजूरी दिलाने के लिए संपर्क करेगा.

यह भी पढ़ें - Apple ला रहा धांसू फीचर, iPhone को चार्ज करना होगा और भी स्मार्ट, स्क्रीन पर दिखेगी यह जानकारी

मंत्री ने कहा कि "1,00,000 टावर सफलतापूर्वक लगाने के बाद, हम कैबिनेट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और 1,00,000 टावरों को मंजूरी देने के लिए संपर्क करेंगे." चंद्रशेखर पेम्मासानी ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि "हम BSNL के नकदी प्रवाह को बढ़ाने की भी योजना बना रहे हैं, जिससे हमें और 4G और 5G उपकरण लगाने और BSNL की संपत्तियों से कमाई करने में मदद मिलेगी."

यह भी पढ़ें - बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा फोन, अपनाएं ये ट्रिक्स, खूब चलेगी Battery

9 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स 
पिछले साल जुलाई में प्राइवेट कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान महंगे करने के बाद लाखों यूजर्स ने अपने नंबर BSNL में पोर्ट कराए थे, लेकिन खराब नेटवर्क कवरेज के कारण कई यूजर्स ने दोबारा अपने नंबर उन्हीं कंपनियों में पोर्ट करा लिए. हालांकि, अभी भी कई यूजर्स BSNL के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. TRAI के हालिया आंकड़ों के मुताबिक बीएसएनएल के 9 करोड़ से ज्यादा एक्टिव वायरलेस यूजर्स हैं.

Trending news

;