क्या है ये Free वाले AC का चक्कर, जानें, सरकार सच में मुक्त बांटेगी या खोखला है दावा?
Advertisement
trendingNow12722450

क्या है ये Free वाले AC का चक्कर, जानें, सरकार सच में मुक्त बांटेगी या खोखला है दावा?

Fact Check: क्या है ये Free वाले AC का चक्कर? जानें, सरकार सच में मुक्त में एसी बांटने जा रही है या ये दावा पूरी तरह से खोखला है. 

क्या है ये Free वाले AC का चक्कर, जानें, सरकार सच में मुक्त बांटेगी या खोखला है दावा?

Fact Check: पीएम मोदी एसी योजना 2025 (PM Modi AC Yojana 2025) का एक पोस्ट जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस योजना के तहत सरकार फ्री एसी बांटेगी. गर्मी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में ज्यादातर लोगों ने नया AC लेने का प्लान कर लिया है लेकिन फ्री के एसी वाली खबर ने लोगों को चक्कर में डाल दिया है.

दरअसल, पीएम मोदी एसी योजना 2025 स्कीम के तहत ये दावा किया जा रहा है कि सरकार ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. जिसमें उन्हें बिल्कुल मुफ्त 5-स्टार AC मिलेगा. अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला है तो इस पर बिल्कुल यकीन करने की जरूरत नहीं है.

फर्जी है पीएम मोदी एसी योजना 2025 वाला पोस्ट

ये मैसेज पूरी तरह से फेक है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  ऐसे किसी भी मैसेज के भ्रम में पड़ने से आपको बचना चाहिए. सरकार ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक दावा किया गया है कि लोगों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए बिल्कुल मुफ्त में 5-स्टार AC सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. 

PM Modi AC Yojana 2025 नाम की स्कीम के जरिए लोगों को 5-स्टार AC मिलेगा. मई में इसे लेकर ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ये दिया जाएगा. मैसेज में ये दावा भी किया गया है कि सरकार ने इसके लिए 1.5 करोड़ AC का ऑर्डर दिया है. एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर आपको 30 दिन के अंदर ये AC मिल जाएगा. 

PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया पोस्ट

PIB ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को फेक बताया है. X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई. पोस्ट में लिखा गया, '' सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'पीएम मोदी एसी योजना 2025' के तहत सरकार मुफ्त 5-स्टार एयर कंडीशनर मुहैया कराएगी और 1.5 करोड़ एसी पहले ही तैयार हो चुके हैं. यह दावा फेक है.  मुफ्त 5-स्टार एयर कंडीशनर देने वाली ऐसी कोई योजना घोषित नहीं की गई है.''

ये भी पढ़िए 

1.5 टन Window या Split AC  किसका ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज? खरीदने से पहले जान लीजिए जवाब

सुपर कूलिंग सेल में सब कुछ सस्ता; डबल डोर फ्रिज पर 41% की छूट तो 6 हजार से भी कम में वॉशिंग मशीन

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;