Raksha Bandhan Religious Place: रक्षाबंधन पर अगर आप बहन और परिवार के साथ कहीं घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए दक्षिण भारत के कुछ धार्मिक स्थल एकदम बेस्ट रहेंगे. यहां आप परिवार के साथ दर्शन करने के साथ ही त्योहार भी अच्छे से मना सकते हैं.
Trending Photos
Raksha Bandhan Religious Place: भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को इस बार घर मनाने की जगह आप कुछ फेमस और धार्मिक जगहों पर प्लान कर सकते हैं. दरअसल देश में कई खूबसूरत जगहें हैं. जहां रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार के लिए आप दक्षिण भारत की सबसे फेमस धार्मिक जगहों पर दर्शन का प्लान बना सकते हैं. यहां आप दर्शन के बाद बहन से राखी बंधवा सकते हैं. इस तरह आपके लिए यह दिन काफी यादगार हो जाएगा. दरअसल हम आपको साउथ के 5 फेमस मंदिरों के बारे में बताएंगे, जिसमें से आप किसी भी मंदिर में दर्शन के लिए परिवार के साथ जा सकते हैं.
तिरुमाला, आंध्र प्रदेश
भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित आंध्र प्रदेश का तिरुमाला विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. यह तिरुपति में स्थित है और यहां परिवार के साथ रक्षाबंधन के दिन दर्शन करना काफी खास रहेगा. बहनें यहां भाई की कलाई पर राखी बांधकर इस त्योहार को और भी ज्यादा शुभ बना सकती हैं. मंदिर और आस-पास की प्राकृतिक सुंदरता भी पूरे परिवार को पसंद आएगी.
रामेश्वरम, तमिलनाडु
भारत के चार धामों में से एक है तमिलनाडु का रामेश्वरम मंदिर रक्षाबंधन के दिन परिवार के साथ घूमने के लिए बहुत फेमस है. बता दें कि यह हिंदुओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है. यहां भगवान राम ने श्रीलंका जाने से पहले शिवलिंग की पूजा की थी. यहां के बीच और ऐतिहासिक महत्व भी काफी प्रसिद्ध है.
मीनाक्षी मंदिर, मदुरै, तमिलनाडु
तमिलनाडु के मदुरै में स्थित मीनाक्षी मंदिर भी रक्षाबंधन के दिन घूमने के लिए बेस्ट है. बता दें कि यह देवी मीनाक्षी यानी पार्वती और उनके पति सुंदरेश्वर यानी शिव को समर्पित एक भव्य मंदिर है. यह विशाल गोपुरम और रंगीन मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की संस्कृति और कला आपके त्योहार को खास बना सकती है.
सबरीमाला, केरल
केरल का सबरीमाला मंदिर भगवान अय्यप्पन को समर्पित एक प्रमुख तीर्थ स्थान है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक अनुभव आपकी ट्रिप को खास बना सकते हैं. बहन और परिवार के साथ यहां घूमना आपके लिए काफी बेहतरीन अनुभव होगा.
गुरुवायूर, केरल
भारत की प्रमुख जगहों में शामिल केरल का गुरुवायूर भी भगवान कृष्ण को समर्पित एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. यह उनके बालकाल पर बना है. इसे 'दक्षिण की द्वारका' भी कहा जाता है.