गजब बेइज्जती है! भारत के बाद अब यहां भी अंग्रेजों का लड़ाकू विमान 'पैदल' हो गया
Advertisement
trendingNow12875206

गजब बेइज्जती है! भारत के बाद अब यहां भी अंग्रेजों का लड़ाकू विमान 'पैदल' हो गया

British F35B Fighter Jet: दुनियाभर में एक बार फिर ब्रिटेन की बेइज्जती हो रही है. 40-50 दिन पहले उनका 'सुपर' लड़ाकू विमान खराब हुआ तो भारत में जमीन पकड़ ली. अब एक और देश में ब्रिटेन के ताकतवर स्टील्थ जेट एफ-35बी को उतारना पड़ा है. चीनी खूब मौज ले रहे हैं. 

गजब बेइज्जती है! भारत के बाद अब यहां भी अंग्रेजों का लड़ाकू विमान 'पैदल' हो गया

UK F-35B Fighter Jet Landing Japan: भारत पर राज करने वाले अंग्रेजों के लड़ाकू विमान शायद अब 'पैदल' हो गए हैं. कुछ ऐसी ही मौज दुनियाभर के लोग ले रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले जब भारत में ब्रिटिश लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के चलते केरल में उतरा था तब उसका काफी मजाक बनाया गया था. 1-2 दिन नहीं, एक महीने से ज्यादा समय तक वह जमीन ही पकड़े रहा. कई बार अंग्रेजों की टीम लंदन से आई तब जाकर F-35B लड़ाकू विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम ठीक हुआ. ब्रिटेन को डर था कि उसकी तकनीक लीक न हो जाए इसलिए उसने जेट को खुले में ही रखा था. खैर, अब उसके एक और स्टील्थ फाइटर ने इमर्जेंसी हालत में जमीन पकड़ लिया है. 

हां, ब्रिटेन के F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान ने कुछ खराबी आने के बाद रविवार को जापान के कागोशिमा हवाई अड्डे पर इमर्जेंसी हालत में लैंडिंग की. अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 11:30 बजे अफरातफरी मच गई थी. इस लैंडिंग के 20 मिनट तक रनवे बंद रहा. ऐसे में हवाई अड्डे पर कुछ वाणिज्यिक उड़ानों का उतरना और उड़ना प्रभावित हुआ. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक बार फिर अंग्रेजों के लिए शर्मिंदगी वाला मौका आया. ब्रिटिश सेनाएं 4 अगस्त से जापान की समुद्री फौज और अमेरिकी सेना के साथ संयुक्त अभ्यास कर रही हैं, जो अगले मंगलवार तक चलेगा. इस बीच जेट खराब हो गया.  

पढ़ें: पीएम मोदी के कानों में खुसुर-फुसर करते दिखे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, उड़ने लगीं अटकलें

इससे पहले जुलाई में, एक ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आपातकालीन लैंडिंग के बाद भारत से रवाना हुआ था. इस जेट ने 14 जून को हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की थी. 

ब्रिटिश नौसेना का यह जेट ब्रिटिश नौसेना के विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स का एक हिस्सा है. वह लड़ाकू विमान अपनी नियमित उड़ान पर था, तभी उसमें खराबी आ गई और वह जहाज पर नहीं उतर सका. इसके बाद प्लेन तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां उसने इमर्जेंसी में उतरने की परमिशन मांगी. 

पढ़ें: कराची पोर्ट पर ब्रह्मोस दागने के लिए तैयार थी भारतीय नौसेना, फिर पीएम मोदी ने चीफ से क्या कहा था?

भारतीय वायु सेना ने ईंधन भरने सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की लेकिन जेट सही नहीं हुआ. एक महीने तक वह हवाई अड्डे पर ही खड़ा रहा. आखिरकार 22 जुलाई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से उड़ान भर सका. ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने तब F-35B विमान की मरम्मत और रिकवरी में सहयोग के लिए भारतीय अधिकारियों का आभार जताया था. 

FAQ: F-35बी जेट कितना पावरफुल है?

जवाब: F-35B बेहद उन्नत स्टील्थ जेट माने जाते हैं. इसे लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है और ये अपनी कम दूरी की उड़ान और आसमान से सीधी लैंडिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं.

About the Author
author img
अनुराग मिश्र

अनुराग मिश्र ज़ी न्यूज डिजिटल में एसोसिएट न्यूज एडिटर हैं. वह दिसंबर 2023 में ज़ी न्यूज से जुड़े. देश और दुनिया की राजनीतिक खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं. 18 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;