शुरू हो गई थी उल्टी गिनती, तैयारी कर चुके थे डॉक्टर, तभी अचानक कोमा में जाग गई महिला
Advertisement
trendingNow12870159

शुरू हो गई थी उल्टी गिनती, तैयारी कर चुके थे डॉक्टर, तभी अचानक कोमा में जाग गई महिला

America News: US के न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क स्थित प्रेस्बिटेरियन अस्पताल में कुछ ऐसा हुआ कि लोग दंग हो गए. एक महिला का अंगदान होने वाला था, वह कोमा में थी और डॅाक्टरों ने तैयारी भी कर ली थी, तभी उसकी आंखों में आंसू आ गए. 

शुरू हो गई थी उल्टी गिनती, तैयारी कर चुके थे डॉक्टर, तभी अचानक कोमा में जाग गई महिला

America News: कभी-कभी कुछ ऐसे होता है कि लोगों की आंखें फट जाती हैं, हर कोई आश्चर्य में पड़ जाता है कि ऐसे कैसे हो गया? साल 2022 में अमेरिका में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक महिला अचानक कोमा में जाग गई. न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क स्थित प्रेस्बिटेरियन अस्पताल में एक अज्ञात बीमारी के बाद महिला कोमा में चली गई थी, जिसके बाद डॅाक्टरों ने ये कहा था इसके बचने की संभावना कम है. ऐसी स्थिति में परिजनों ने उसका अंगदान करना चाहा, इसके बाद जैसे ही डॅाक्टर सर्जरी के लिए तैयार हुए तो महिला की आंखों में आंसू नजर आने लगा उसके बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर लोग दंग हो गए. जानें क्या है पूरा मामला.

क्या है मामला
जैसे ही डॅाक्टरों ने अंगदान की सर्जरी करने के लिए तैयारी की तो इस दौरान देखा की उनकी आंखों से आंसू आ रहे हैं. हालांकि इसे देखने के बाद डोनेशन कोऑर्डिनेटर ने इसे केवल एक शरीर की प्रक्रिया बताया लेकिन उस महिला की बहन ने जब उसकी आंखों में हलचल देखी तो एक डॉक्टर ने उनसे पलक झपकाने को कहा, जिस पर उन्होंने पलकें झपकाईं, इसे देखने के बाद ये जानकारी हुई कि वो अभी जीवित है. हालांकि इसके बाद भी डोनेशन कोऑर्डिनेटर अंगदान प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए दबाव डाला लेकिन परिजन मनाही करते रहे और जिसके बाद ये प्रक्रिया रुक गई.

पहले भी आ चुके हैं मामले
इस घटना को लेकर उन्होंने द टाइम्स को बताया कि मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं लेकिन यह सोचकर भी हैरानी होती है कि कैसे चीजें अलग तरह से समाप्त होने के करीब पहुंच गईं. इससे पहले अक्टूबर 2021 में केंटकी में थॉमस 'टीजे' हूवर II से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब दवा के ओवरडोज की वजह से हूवर को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था और उनका अंगदान किया जाना था, हालांकि इस ऑपरेशन से पहले एक कर्मचारी ने उन्हें छटपटाते और रोते हुए देखा था. जिसके बाद (केंटकी ऑर्गन डोनर एफिलिएट्स) (KODA) पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का दबाव डाला लेकिन कंपनी ने मना कर दिया, जिसके बाद हूवर पूरी तरह से ठीक हो गए और अब अपनी बहन के साथ रहते हैं.

About the Author
author img
अभिनव त्रिपाठी

जी न्यूज में न्यूज डेस्क पर बतौर सब एडिटर कार्यरत. देश- विदेश की खबरों को सरल भाषा में लिखते हैं. साहित्य और राजनीति में विशेष दिलचस्पी. यूपी के सुल्तानपुर जिले से ग्रेजुएशन, महात्मा गांधी काशी विद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;