वॉशिंगटन में मची हलचल, अचानक तैनात किए नेशनल गार्ड्स; क्यों US की राजधानी का ट्रंप ने ले लिया कंट्रोल?
Advertisement
trendingNow12876601

वॉशिंगटन में मची हलचल, अचानक तैनात किए नेशनल गार्ड्स; क्यों US की राजधानी का ट्रंप ने ले लिया कंट्रोल?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट 1973 लागू करके नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी है. ट्रंप के इस ऐलान के दौरान अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी भी उनके साथ मौजूद थे.

Trump-Big-Decision
Trump-Big-Decision

Donald Trump Big Decision: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी टैरिफ विवादों से पीछा नहीं छुड़ाए पाए थे कि अचानक से उन्होंने एक और बड़ा ऐलान करके सबको चौंका दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी मेट्रो पॉलिटन पुलिस का कंट्रोल अचानक से अपने हाथों में ले लिया है. इसके अलावा उन्होंने वाशिंगटन डीसी में डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट 1973 लागू करके नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी है. बताया जा रहा है कि ट्रंप ने ये फैसला राजधानी को क्राइम और हिंसा से बचाने के लिए लिया गया है. 

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नेशनल गार्ड को वाशिंगटन डीसी में कानून व्यवस्था बहाल करने और जनसुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया जाएगा. नेशनल गार्ड को बिना किसी प्रतिबंध के अपने अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने दिया जाएगा. ट्रंप के इस ऐलान के दौरान अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी भी उनके साथ मौजूद थे, जिन्होंने मीडिया को बताया कि हिंसा और अपराधियों के कारण राजधानी में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है.

इन वजहों से लिया फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले से हर कोई चौंक गया. हालांकि ट्रंप ने इन फैसलों के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वाशिंगटन डीसी दुनिया के सबसे खतरनाक शहरों में से एक बन चुका है. उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से वाशिंगटन डीसी में लगातार अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालांकि वाशिंगटन डीसी पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 2024 से 2025 में हिंसा और अपराध में मामलों में 26 फीसदी की कमी आई है. इसमें से मर्डर में 12 फीसदी, डकैती में 39 फीसदी और कारजैकिंग में 37 फीसदी की कमी आई है. हालांकि इसी महीने की शुरुआत में DOGE के एक्स एंप्लॉई एडवर्ड कोरिस्टीन पर कार जैकिंग हमला हुआ था. इस हमले का हवाला देते हुए ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में क्राइम को कंट्रोल से बाहर बताया है.

नेशनल गार्ड की क्या भूमिका होगी?
नेशनल गार्ड इकाई से अपेक्षा की जाती है कि वह रसद, परिवहन और अन्य कार्यों में सहायता करेगी, ताकि स्थानीय पुलिस को गिरफ्तारी करने के लिए अधिक समय मिल सके. यह इस साल की शुरुआत में लॉस एंजिल्स में ट्रंप द्वारा नेशनल गार्ड की तैनाती के समान है, जहां उन्होंने फेड्रल इमिग्रेशन अधिकारियों को छापेमारी में सहायता प्रदान की थी. यह कदम कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम, जो एक डेमोक्रेट हैं, की इच्छा के खिलाफ उठाया गया था और इससे कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन हुए.

इमरजेंसी ताकतों पर ट्रंप का कंट्रोल!
ट्रंप इमरजेंसी ताकतों के तहत शहर के पुलिस विभाग का अस्थायी नियंत्रण ले सकते हैं, जो दशकों पुराने कानून द्वारा दी गई हैं, जो वाशिंगटन के 700,000 से अधिक निवासियों को राजनीतिक स्वायत्तता प्रदान करता है ताकि वे मेयर और शहर परिषद के सदस्यों का चुनाव कर सकें.ट्रंप ने कहा कि इस संयुक्त प्रयास का उद्देश्य हिंसक अपराधियों को निशाना बनाना है. उन्होंने आगे कहा, 'आप अपने अपार्टमेंट या अपने घर से निकलना चाहते हैं, जहां आप रहते हैं, और सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं, और एक दुकान में समाचार पत्र या कुछ और खरीदने जाना चाहते हैं, और अब आपके पास यह सुविधा नहीं है.' 

ट्रंप का बड़ा वादा
यह घोषणा ट्रंप द्वारा वाशिंगटन में आवारा की वजह से बढ़ रहे क्राइम से निपटने के लिए नए कदमों का वादा करने के कुछ दिनों बाद आई है, जिसके बाद शहर के मेयर ने नेशनल गार्ड के सड़कों पर गश्त करने की संभावित उपयोगिता को लेकर चिंता जताई.  पिछले कुछ दिनों में, एफबीआई, आईसीई, डीईए, और एटीएफ सहित एक दर्जन से अधिक फेड्रल एजेंसियों के सैकड़ों अधिकारी और एजेंट पहले ही शहर भर में फैल चुके हैं.  ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि देश की राजधानी आज मुक्त हो जाएगी!

यह भी पढ़ेंः अलास्का में क्यों होगी ट्रंप-पुतिन की मीटिंग? इतिहास में दर्ज होने वाली है मुलाकात

About the Author
author img
रवीन्द्र सिंह

5 सालों तक टेलीविजन मीडिया के बाद बीते एक दशक से डिजिटल मीडिया में सक्रिय, देश-विदेश की खबरों के साथ क्रिकेट की खबरों पर पैनी नजर

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;