रूस में आया भयंकर भूकंप; जापान के तट पर उठीं सुनामी लहरें; कांप गए लोग
Advertisement
trendingNow12860594

रूस में आया भयंकर भूकंप; जापान के तट पर उठीं सुनामी लहरें; कांप गए लोग

Tsunami In Japan After Earthquake: रूस में शक्तिशाली भूकंप आया है, जिसके बाद जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो के तटीय इलाकों में सुनामी आ गई है. इसको लेकर लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.  

रूस में आया भयंकर भूकंप; जापान के तट पर उठीं सुनामी लहरें; कांप गए लोग

Japan Tsunami After Russia earthquake: रूस के कामचत्स्की प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 दर्ज की गई है.  'US जियोलॉजिकल सर्वे' के मुताबिक भूकंप  19.3 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे कंपन और सुनामी का पैदा होने का खतरा बढ़ गया था. वहीं भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने रूस और जापान के कुछ तटीय इलाकों में अगले 3 घंटों के अंदर खतरनाक सुनामी की लहरों का अलर्ट दिया था, जिसके बाद अब जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो के तटीय इलाकों में सुनामी आ गई है. 

जापान में सुनामी

 जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक होक्काइडो के पूर्वी तट पर नेमुरो में तकरीबन 30 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की पहली लहर देखी गई. 

इसको लेकर स्थानीय गवर्नर वालेरी लिमारेंको ने बताया कि सुनामी की पहली लहर प्रशांत महासागर में रूस के कुरील आइलैंड ग्रुप की मुख्य बस्ती सेवेरो-कुरीलस्क के तटीय इलाके में आई. फिलहाल आसपास रहने वाले लोग सुरक्षित हैं और दोबारा लहर आने का खतरा टलने तक वे ऊंचाई वाली जगहों पर ही रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- जापान में सुनामी की लहरों ने साबित कर दी इस आर्टिस्‍ट की भविष्‍यवाणी, कोरोना पर भी सच निकला था अनुमान

 

शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी   

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक जापान हवाई, चिली और सोलोमन आइलैंड ग्रुप के कुछ तटीय इलाकों में टाईड लेवल से 1-3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

रूस और इक्वाडोर के कुछ तटीय इलाकों में भी 3 मीटर से भी ऊंची लहरें उठने की संभावना है. अलास्का स्थित 'राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र' ने भी अलास्का अल्यूशियन आइलैंड ग्रुप के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी का अलर्ट जारी किया है.अमेरिका के हवाई राज्य की राजधानी होनोलूलू में भी सुनामी की अलर्ट के सायरन बजे, जिसके बाद लोग ऊंची जगहों पर चले गए. 'अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र' ने कहा कि इक्वाडोर अब उन देशों में शामिल है जो रूस के तटीय क्षेत्रों पर आए बड़े भूकंप के चलते सुनामी लहरों की चपेट में आ सकते हैं. केंद्र के मुताबिक साउथ अमेरिका में इक्वाडोर और रूस के नॉर्थ कोस्ट पर 8.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 10 फीट से ज्यादा की लहरें आ सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- जेफरी एपस्टीन मामले पर तमतमाए ट्रंप, मुकदमा ठोक 15 दिन के अंदर मांगी गवाही  

सुरक्षा के लिए प्रशासन हुई अलर्ट 
रूस में सुनामी और भूकंप के खतरे के बाद वहां के सखालिन इलाके के छोटे से शहर सेवेरो कुरिल्स्क से लोगों को निकालने का काम चल रहा है. इसकी पुष्टि सखालिन के गवर्नर की ओर से की गई है.  क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन तेजी से काम कर रही है. वहीं जापान में भी सुनामी के खतरे को देखते हुए फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करवा दिया गया है. बता दें कि जापान में साल 2011 में 9.0 की तीव्रता वाले भूकंप ने इस न्यूक्लियर पावर प्लांट को काफी नुकसान पहुंचाया था. इस आपदा में सुनामी की लहरों ने प्लांट के इलेक्ट्रिसिटी और कूलिंग सिस्टम को ठप कर दिया था, जिसके चलते रिएक्टरों में मेल्टडाउन हुआ और रेडियोएक्टिव लीक का खतरा बढ़ा.  

F&Q   

रूस के पास कितनी तीव्रता का भूकंप आया है?
रूस के कामचत्स्की प्रायद्वीप के पास 8.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. 

जापान के लिए क्या चेतावनी जारी की गई है?
जापान केतटीय क्षेत्रों में 1 मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठने की चेतावनी दी गई है. 

अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने क्या अलर्ट जारी किया है?
अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने रूस और जापान के कुछ तटीय इलाकों में अगले 3 घंटों के अंदर खतरनाक सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की है. 

जापानी सरकार ने क्या कदम उठाया है?
जापानी सरकार ने सूचना इकट्ठा करने और प्रतिक्रिया की प्लानिंग के लिए एक इमरजेंसी कमेटी का गठन किया है. 

Trending news

;