'बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन कब्जाई पर किसी को छुआ तक नहीं', पाकिस्तानी ट्रेन पर हमले का पहला वीडियो आया
Advertisement
trendingNow12678537

'बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन कब्जाई पर किसी को छुआ तक नहीं', पाकिस्तानी ट्रेन पर हमले का पहला वीडियो आया

Pak Train Hijack Update: पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाई जैक कर लिया. हालांकि अब तक बड़ी तादाद में मुसाफिरों को सेना के ज़रिए बचा लिया गया है और कुछ विद्रोहियों को भी मार गिराया है. इसी बीच एक पीड़ित मुसाफिर ने बताया है विद्रोहियों ने उनके साथ बहुत अच्छा सलूक किया. 

'बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन कब्जाई पर किसी को छुआ तक नहीं', पाकिस्तानी ट्रेन पर हमले का पहला वीडियो आया

Pakistan Train Hijack Inside Story: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को अशांत बलूचिस्तान राज्य में बलूचिस्तानी विद्रोहियों के ज़रिए ट्रेन में बंधक बनाए गए 155 यात्रियों को छुड़ा लिया और 27 विद्रोहियों को मार गिराया है. अधिकारियों के मुताबिक नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी मंगलवार सुबह गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच उस पर गोलीबारी की गई. अब ट्रेन पर हमले का पहला वीडियो सामने आया है.

क्या बोला पीड़ित मुसाफिर

विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ाए गए लोगो अब मीडिया से बात कर रहे हैं. एक महिला पत्रकार ने उस शख्स से बात की जो विद्रोहियों के कब्जे में था और अब उसे आजाद करवा लिया है. पीड़ित ने बात करते हुए बताया,'हम 9 बजे क्वेटा स्टेशन के प्लेटफॉर्म से निकले और तकरीबन 1 बजे हमें एक धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद हम अपनी हिफाज़त के लिए नीचे छिप गए थे.'

उन्होंने हमारे साथ कुछ नहीं किया: मुसाफिर

पीड़ित मुसाफिर ने बताया, 'इसके बाद से फायरिंग शुरू हो गई थी और थोड़ी ही देर बाद वो (विद्रोही) हमारे डिब्बे में आ गए. उन्होंने हमें डिब्बे से निकाला और बोला कि आपके साथ हम कुछ भी नहीं करेंगे और ना ही उन्होंने हमारे साथ कुछ किया.' मुसाफिर ने बताया कि हमारे साथ बुजुर्ग और बच्चे सब थे लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं की. यहां तक कि फेमिली वालों को उन्होंने सीधे जाने दिया था.

BLA ने ली जिम्मेदारी

इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया है. इस बीच पाकिस्तान रेलवे ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आपातकालीन डेस्क बनाई, क्योंकि फिक्रमंद रिश्तेदार अपने परिवार वालों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पहुंच रहे थे.

लंबे समय के बाद शुरू हुई थी रेल सेवा

पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से ज्यादा समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने का ऐलान किया था. बलूचिस्तान में पिछले एक साल में चरमपंथियों के हमलों में इजाफा देखा गया है. नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हुए थे.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;