PM Modi 5 Nation Visit: पीएम मोदी आज से 5 देशों की यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वह ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने वाले हैं. इस यात्रा के जरिए पीएम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेंगे.
Trending Photos
PM Modi Foreign Visit: पीएम मोदी आज बुधवार 2 जुलाई 2025 से घाना समेत 5 देशों की यात्रा पर निकल गए हैं. पीएम की इस यात्रा का मकसद कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को भी मजबूत करना है. 8 दिनों की इस यात्रा में वह घाना, ब्राजील, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया जाएंगे. बता दें कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो ऐसा कैरेबियाई देश है, जहां 180 साल पहले समुद्र के रास्ते भारतीयों ने यहां की धरती पर कदम रखा था.
त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा पर पीएम
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय पीएम मोदी के दौरे को लेकर बेहद उत्साह है. इस दौरान वह त्रिनिनाद की प्रधानमंत्री कमला पसार्ड बिसेसर और राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू से मुलाकात करेंगे. दोनों ही भारतवंशी महिलाएं हैं और खुद को भारत की बेटियां बताती हैं. इसके अलावा पीएम त्रिनिदाद में देश की संसद के संयुक्त सत्र और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. बता दें कि त्रिनिदाद की कुल आबादी का तकरीबन 45 प्रतिशत हिस्सा भारतीयों का है. पीएम मोदी के इस दौरे में दोनों देशों के बीच कृषि,फार्मा, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सेक्टर में सहयोग को लेकर चर्चा होगी.
घाना में रक्षा सहयोग पर करेंगे चर्चा
पीएम की यात्रा की शुरुआत घाना से हो रही है. वह यहां 2 दिन रहेंगे. पिछले 3 दशकों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर जा रहा है. इस दौरान दोनों देश के नेता ऊर्जा, आर्थिक और रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे. घाना के बाद पीएम 405 जुलाई 2025 को त्रिनिदाद जाएंगे और फिर वहां से अर्जेंटिना की यात्रा करेंगे. यहां वह कृषि, खनन, रक्षा, तेल-गैस, व्यापार, निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टर को लेकर अर्जेंटिना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ बातचीत करेंगे.
ब्रिक्स में होंगे शामिल
अर्जेंटिना के बाद पीएम ब्राजील जाएंगे जहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन रियो डी जेनेरियो में किया जा रहा है. पीएम मोदी राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के न्यौते पर ब्राजील जा रहे हैं. पीएम मोदी ब्रिक्स में कई द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं. यात्रा के आखिरी चरण में पीएम नामीबिया जाने वाले हैं. जहां वह राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वह नामीबिया की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं.