Dhanwar vidhan sabha chunav results 2024 live: धनवार से बाबूलाल मरांडी को मिली बड़ी जीत, इतने वोटों से रहे आगे
Advertisement
trendingNow12526371

Dhanwar vidhan sabha chunav results 2024 live: धनवार से बाबूलाल मरांडी को मिली बड़ी जीत, इतने वोटों से रहे आगे


Dhanwar Vidhan Sabha chunav 2024:  झारखंड की धनवार विधानसभा सीट से प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी मैदान में है. वहीं उनका मुकाबला JMM के निजामुद्दीन अंसारी के साथ है. 

Dhanwar vidhan sabha chunav results 2024 live: धनवार से बाबूलाल मरांडी को मिली बड़ी जीत, इतने वोटों से रहे आगे

नई दिल्ली:  Dhanwar Vidhan Sabha chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज शनिवार 23 नवंबर 2024 को जारी होने वाले है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हुई. इसके बाद से ही सीधा रुझान आने शुरु हो गए. बता दें कि झारखंड की धनवार विधानसभा सीट से राज्य के पहले मुख्यमंत्री और भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी मैदान में है. वहीं उनका मुकाबला JMM के निजामुद्दीन अंसारी के साथ है. 

  1. आज 8 बजे जारी होंगे चुनाव के नतीजे 
  2. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी मैदान में  

कौन जीता?

भारत निर्वाचन आयोग के नतीजों के मुताबिक भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने 35438  वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें अबतक 106296 वोट मिल चुके हैं. वहीं JMM के निजामुद्दीन अंसारी को 70858 वोट मिले हैं. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;