Dhanwar Vidhan Sabha chunav 2024: झारखंड की धनवार विधानसभा सीट से प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी मैदान में है. वहीं उनका मुकाबला JMM के निजामुद्दीन अंसारी के साथ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Dhanwar Vidhan Sabha chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज शनिवार 23 नवंबर 2024 को जारी होने वाले है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हुई. इसके बाद से ही सीधा रुझान आने शुरु हो गए. बता दें कि झारखंड की धनवार विधानसभा सीट से राज्य के पहले मुख्यमंत्री और भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी मैदान में है. वहीं उनका मुकाबला JMM के निजामुद्दीन अंसारी के साथ है.
कौन जीता?
भारत निर्वाचन आयोग के नतीजों के मुताबिक भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने 35438 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें अबतक 106296 वोट मिल चुके हैं. वहीं JMM के निजामुद्दीन अंसारी को 70858 वोट मिले हैं.