Sonipat Vidhan Sabha chunav 2024 Result: सोनीपत से निखिल मदान को बड़ी जीत, सुरेंद्र पवार रह गए पीछे
Advertisement
trendingNow12464142

Sonipat Vidhan Sabha chunav 2024 Result: सोनीपत से निखिल मदान को बड़ी जीत, सुरेंद्र पवार रह गए पीछे

Faridabad Vidhan Sabha chunav 2024: हरियाणा के सोनीपत विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने निखिल मदान को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस से सुरेंद्र पंवार को टिकट मिला है. इस चुनाव में निखिल मदान ने जीत दर्ज कर ली है. 

Sonipat  Vidhan Sabha chunav 2024 Result: सोनीपत से निखिल मदान को बड़ी जीत, सुरेंद्र पवार रह गए पीछे

नई दिल्ली: FaridabadVidhan Sabha chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज मगंलवार 8 अक्टूबर 2024 को जारी होने वाले हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है. इसके बाद से ही सीधा रुझान आने शुरु हो गए हैं. बता दें कि प्रदेश के सोनीपत विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के निखिल मदान ने जीत दर्ज कर ली है. 

  1. आज जारी होंगे चुनाव के नतीजे 
  2. सोनीपत से निखिल मदान मैदान में

आगे कौन? 
सोनीपत विधानसभा सीट पर निखिल मदान और सुरेंद्र पवार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी. वहीं अब निखिल मदान ने 29627 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. निखिल को अबतक कुल 84827 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के सुरेंद्र पवार को कुल 55200 वोट मिले.

Trending news

;